मॉल में घुसे, लूटा, तोड़फोड़ कर हुए फरार, आग लगी तो ब्रिटेन के शू जोन में मची लूट, देखें 5 वीडियो
UK Riots Shoe Zone: सोमवार को साउथपॉर्ट में हुई चाकूबाजी के मद्देनजर प्रदर्शनों में कई प्रमुख शहरों में दंगाइयों की पुलिस और प्रति-प्रदर्शनकारियों दोनों के साथ झड़पें हुईं हैं. इसी बीच कुछ लुटेरों ने ब्रिटेन में दंगे का फायदा उठाया और सुपरमार्केट और जूते की दुकानों में लूट मचाई. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में शराब की बोतल लूटकर ले जा रहा है.

UK Riots: साउथपोर्ट में तीन बच्चियों की हत्या के बाद से ब्रिटेन में हिंसक झड़पें जारी है. लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-आन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नाटिंघम और मैनचेस्टर में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने ईंट और पटाखे फेंके, होटल की खिड़कियां तोड़ दीं, दुकानों पर हमला बोला और उन्हें आग के हवाले कर दिया.
सोमवार को साउथपॉर्ट में हुई चाकूबाजी के मद्देनजर प्रदर्शनों में कई प्रमुख शहरों में दंगाइयों की पुलिस और प्रति-प्रदर्शनकारियों दोनों के साथ झड़पें हुईं हैं. इसी बीच कुछ लुटेरों ने ब्रिटेन में दंगे का फायदा उठाया और सुपरमार्केट और जूते की दुकानों में लूट मचाई.
इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट @carlpassion1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो कुछ लोग दुकान का सामान लूटते हुए नजर आ रहे हैं. दुकान के बाहर सभी सामान पड़ा हुआ है.