UK Riots: साउथपोर्ट में तीन बच्चियों की हत्या के बाद से ब्रिटेन में हिंसक झड़पें जारी है. लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-आन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नाटिंघम और मैनचेस्टर में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने ईंट और पटाखे फेंके, होटल की खिड़कियां तोड़ दीं, दुकानों पर हमला बोला और उन्हें आग के हवाले कर दिया.
सोमवार को साउथपॉर्ट में हुई चाकूबाजी के मद्देनजर प्रदर्शनों में कई प्रमुख शहरों में दंगाइयों की पुलिस और प्रति-प्रदर्शनकारियों दोनों के साथ झड़पें हुईं हैं. इसी बीच कुछ लुटेरों ने ब्रिटेन में दंगे का फायदा उठाया और सुपरमार्केट और जूते की दुकानों में लूट मचाई.
#UK 🇬🇧 Patriots of Hull are taking back their country
— Nouman Satti (@Markhoor_Satti) August 4, 2024
BY LOOTING SHOE ZONE AND GREGGS!#Islamists #Riots #England. Terrifying videoes coming.#UKRiots #Islamophobia #britisharmy #ukprotest #MuslimDefenceLeague #MuslimInvaders #englandriots #UKRiots pic.twitter.com/xkk2UKZB0X
जैसे ही कल रात देश भर में दंगे भड़क उठे, कुछ लोगों ने फायदा उठाया और शराब और जूते सहित दुकानों से सामान चुरा लिया और लुटेरों ने पहचाने जाने से बचने के लिए मास्क पहन रखे थे. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में शराब की बोतल लूटकर ले जा रहा है.
HULL RIOTS ⚠️
— madame bijoux 🇮🇪🔻 (@matriarchybaby) August 3, 2024
PATRIOT SEEN RUNNING OFF AFTER LOOTING SHOE ZONE 👞
because you know…he wants England back 🏴🏴🏴🏴#Hull #FarRight #Riot #Patriot #riot #Southport #nottingham #liverpool #england pic.twitter.com/lShgNjO0jf
सोशल मीडिया पर चौंकाने वाली तस्वीरों और फुटेज में सामने आ रही हैं जिसमें जेमसन स्ट्रीट पर स्टोर में तबाही मच गई है और उसमें आग लग गई है और प्रवेश द्वार से काले धुएं का गुबार निकल रहा है. दुकान का सामान भी बाहर फुटपाथ पर बिखरा पड़ा है. माना जा रहा है कि आसपास की अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया गया है.
ATTENTION!
— madame bijoux 🇮🇪🔻 (@matriarchybaby) August 3, 2024
Patriots of Hull are taking back their country 🏴
BY LOOTING SHOE ZONE AND GREGGS! #hull #riots #FarRightThugsUnite #FarRight
This is what @TRobinsonNewEra wants ❤️ pic.twitter.com/z5ZaKbppoh
हंबरसाइड फायर एंड रेस्क्यू के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि " हमने लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी है. अगर आप इस इलाके के पास रहते हैं या काम करते हैं, कृपया खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें.
Look at all those immigrants!
— Andy Martin💚💙💜🇪🇺 (@WeemansGin) August 4, 2024
Looters run out of Sainsbury's with arms full of wine as Shoe Zone set on firehttps://t.co/xxcH3a9gFF
शहर में इस दंगे की बीच हंबरसाइड के तीन पुलिस घायल हो गए और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.हंबरसाइड पुलिस प्रमुख अधीक्षक डैरेन वाइल्डबोर ने कहा कि पुलिस पर अंडे और बोतलें फेंके जाने का सामना करना पड़ा. वह आगे जानकारी देते हैं कि हमने क्षेत्र को तितर-बितर करने का आदेश भी जारी कर दिया है और समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बनी रहेगी.
White people looting Shoe Zone & Greggs during the "race riots" of 2024 kind of sums up The UK this summer, don't you think? 🤔 https://t.co/DqIOQdWd0j
— Carl Passion (@carlpassion1) August 4, 2024
इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट @carlpassion1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो कुछ लोग दुकान का सामान लूटते हुए नजर आ रहे हैं. दुकान के बाहर सभी सामान पड़ा हुआ है.