menu-icon
India Daily

मॉल में घुसे, लूटा, तोड़फोड़ कर हुए फरार, आग लगी तो ब्रिटेन के शू जोन में मची लूट, देखें 5 वीडियो

UK Riots Shoe Zone: सोमवार को साउथपॉर्ट में हुई चाकूबाजी के मद्देनजर प्रदर्शनों में कई प्रमुख शहरों में दंगाइयों की पुलिस और प्रति-प्रदर्शनकारियों दोनों के साथ झड़पें हुईं हैं. इसी बीच कुछ लुटेरों ने ब्रिटेन में दंगे का फायदा उठाया और सुपरमार्केट और जूते की दुकानों में लूट मचाई. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में शराब की बोतल लूटकर ले जा रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
UK Riots Shoe Zone
Courtesy: Social Media

UK Riots: साउथपोर्ट में तीन बच्चियों की हत्या के बाद से ब्रिटेन में हिंसक  झड़पें जारी है. लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-आन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नाटिंघम और मैनचेस्टर में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने ईंट और पटाखे फेंके, होटल की खिड़कियां तोड़ दीं, दुकानों पर हमला बोला और उन्हें आग के हवाले कर दिया. 

सोमवार को साउथपॉर्ट में हुई चाकूबाजी के मद्देनजर प्रदर्शनों में कई प्रमुख शहरों में दंगाइयों की पुलिस और प्रति-प्रदर्शनकारियों दोनों के साथ झड़पें हुईं हैं. इसी बीच कुछ लुटेरों ने ब्रिटेन में दंगे का फायदा उठाया और सुपरमार्केट और जूते की दुकानों में लूट मचाई.

जैसे ही कल रात देश भर में दंगे भड़क उठे, कुछ लोगों ने फायदा उठाया और शराब और जूते सहित दुकानों से सामान चुरा लिया और लुटेरों ने पहचाने जाने से बचने के लिए मास्क पहन रखे थे. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में शराब की बोतल लूटकर ले जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर  चौंकाने वाली तस्वीरों और फुटेज में सामने आ रही हैं जिसमें जेमसन स्ट्रीट पर स्टोर में तबाही मच गई है और उसमें आग लग गई है और प्रवेश द्वार से काले धुएं का गुबार निकल रहा है.  दुकान का सामान भी बाहर फुटपाथ पर बिखरा पड़ा है. माना जा रहा है कि आसपास की अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया गया है. 

हंबरसाइड फायर एंड रेस्क्यू के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि  " हमने लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी है.  अगर आप इस इलाके के पास रहते हैं या काम करते हैं, कृपया खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें.

शहर में इस दंगे की बीच  हंबरसाइड के तीन पुलिस घायल हो गए और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.हंबरसाइड पुलिस प्रमुख अधीक्षक डैरेन वाइल्डबोर ने कहा कि पुलिस पर अंडे और बोतलें फेंके जाने का सामना करना पड़ा. वह आगे जानकारी देते हैं कि  हमने क्षेत्र को तितर-बितर करने का आदेश भी जारी कर दिया है और समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बनी रहेगी. 

इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट @carlpassion1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो कुछ लोग दुकान का सामान लूटते हुए नजर आ रहे हैं. दुकान के बाहर सभी सामान पड़ा हुआ है.