menu-icon
India Daily

ब्रिटेन के MP डैन नॉरिस यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार, पार्टी ने भी दिखाया बाहर का रास्ता

UK MP Dan Norris Arrested: यूनाइटेड किंगडम की लेबर पार्टी के एक सांसद को नाबालिग के साथ यौन अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस ने उनकी पहचान को गुप्त रखा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Dan Norris
Courtesy: Social Media

UK MP Dan Norris Arrested: ब्रिटेन की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब लेबर पार्टी के वरिष्ठ सांसद डैन नॉरिस को एक नाबालिग लड़की के साथ यौन अपराध और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 60 साल से अधिक है और उसे शुक्रवार को बाल यौन अपराध, लड़की के अपहरण और पब्लिक ऑफिस के दुरुपयोग के संदेह में हिरासत में लिया गया.

2000 के दशक से जुड़े हैं आरोप, हालिया मामले की भी जांच

पुलिस ने जानकारी दी कि ''ज्यादातर घटनाएं 2000 के दशक की हैं, लेकिन हम 2020 के दशक में हुए एक कथित बलात्कार की भी जांच कर रहे हैं.'' इन आरोपों की पुष्टि के बाद, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

लेबर पार्टी ने तुरंत की कार्रवाई

वहीं इस घटना के तुरंत बाद लेबर पार्टी ने शनिवार रात एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने डैन नॉरिस को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ''जैसे ही हमें उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिली, हमने उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया. पुलिस जांच पूरी होने तक इस पर कोई और टिप्पणी नहीं की जा सकती.''

हाल ही में चुने गए थे सांसद

बताते चले कि 65 वर्षीय डैन नॉरिस ने 2024 के चुनाव में हाई-प्रोफाइल कंजर्वेटिव नेता जैकब रीस-मोग को हराकर संसद में वापसी की थी. इससे पहले वे प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के कार्यकाल में जूनियर मंत्री रह चुके हैं.