UK News: अमेरिका के अलाबामा राज्य के बर्मिंघम शहर स्थित नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुई मास शूटिंग में 4 लोगों की मौत हो गई . इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात अलबामा के बर्मिंघम स्थित एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए. जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक व्यक्ति ने सड़क से 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ स्थित नाइट क्लब में गोलियां चलाईं. यग गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रात करीब 11 बजे के आसपास हुई. इस गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि नाइट क्लब के अंदर दो महिलाओं के शव मिले. वहीं, पुलिस को फुटपाथ पर भी एक शख्स मृत मिला. पुलिस अधिकरी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने कहा कि एक अन्य शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. अस्पताल में नौ लोगों का इलाज चल रहा है.
समाचार एजेंसी सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अभी तक गोलीबारी में संदिग्ध आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. पुलिस गोलीबाजी के कारणों की भी जांच कर रही है. फिट्जगेराल्ड ने कहा, हम यह पता लगाने में लगे हैं कि गोली क्यों चलाई गई ? हमारे संघीय सहयोगी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इस जांच में बर्मिंघम पुलिस अधिकारियों की सहायता कर रही है.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शहर में एक घर के बाहर हुई गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अमेरिका में कम से कम 293 मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं. मास शूटिंग ऐसी घटनाओं को कहा जाता है जिसमें शूटर को छोड़कर चार या चार से ज्यादा लोगों को गोली मार दी जाती है.