'यागी' से चीन में मचा हाहाकार, अब तक ले ली कई की जान, वियतनाम में भी मचाया कहर
Typhoon Yagi: चीन में तूफान यागी ने खूब कहर बरपाया. अब यह तूफान वियतनाम में भी अपना कहर मचा रहा है. तूफान यागी ने शनिवार को वियतनाम में दस्तक दी. इस तूफान के चलते वियतनाम में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए है. इतना ही नहीं हजारों लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इससे पहले तूफान दक्षिणी चीन में भी पहुंचा था, जहां कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी.
Typhoon Yagi: शनिवार को तूफान यागी ने दोपहर 1 बजे के आसपास उत्तरी वियतनाम के द्वीप जिलों को प्रभावित किया. इसके केंद्र के पास 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थीं, जबकि एक दिन पहले हैनान में इसकी गति 234 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
इस तूफान से हुई जनहानी को लेकर वियतनाम की सरकार ने कहा कि शनिवार शाम 5 बजे तक चार लोगों की मौत हो गई थी और 78 लोग टाइफून यागी की वजह से घायल हो गए थे. कम से कम एक दर्जन लोग लापता भी हो गए हैं.
चीन और वियतनाम में तूफान यागी ने मचाई तबाही
टाइफून यागी से समुद्री व्यापार और विनिर्माण केन्द्रों के आधार क्वांग निन्ह और हाई फोंग के तटीय क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, हाई फोंग में छत की चादरें और कमर्शियल साइन बोर्ड पूरे शहर में उड़ते देखे गए. यह घटना शुक्रवार को यागी द्वारा हैनान द्वीप पर तबाही मचाने के बाद हुई है, जो चीन का हवाई नामक एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
तूफान के कारण चीन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग 100 लोग घायल हो गए हैं. उत्तरी वियतनाम के तट पर स्थित है फोंग शहर की आबादी 20 लाख है. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर फोंग शहर में देखा गया है. इस शहर में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हैं. वहीं, तूफान की वजह से हवाई अड्डों पर उड़ाने प्रतिंबंधित हैं.