menu-icon
India Daily

आसमानी हादसा! एरिजोना में दो विमानों की टक्कर में 2 लोगों की मौत, अधिकारी जांच में जुटे

अमेरिका के दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमानों के बीच हुई टक्कर में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Arizona plane Crash
Courtesy: social media

एरिजोना राज्य में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दो छोटे विमानों के बीच टक्कर हो गई, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा एरिजोना के एक व्यस्त हवाई क्षेत्र के पास हुआ, जहां दोनों विमान एक साथ उड़ान भर रहे थे. यह दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार दोपहर में हुई, जब दोनों विमान आपस में टकरा गए और तुरंत ही आग की लपटों में घिर गए.  

दोनों विमानों में आग लग गई: हादसे के बाद लोकल पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि विमान की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों विमानों में आग लग गई और पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की भयावहता को देखते हुए अधिकारियों को सूचित किया और बचाव कार्य में मदद की.  

मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है:

अधिकारियों ने इस हादसे में मारे गए व्यक्तियों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की है. हालांकि, वे यह जानकारी देने की प्रक्रिया में हैं कि मारे गए लोग कौन थे और उनकी उम्र क्या थी. शुरुआती जांच से यह पता चला है कि दोनों विमान निजी विमान थे और उनका आपसी संपर्क किसी प्रकार की घातक दुर्घटना का कारण बना. एरिजोना के अधिकारियों ने इस हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी है. विमानन सुरक्षा विभाग ने एक स्वतंत्र जांच शुरू की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या यह दुर्घटना तकनीकी कारणों से हुई थी या फिर मानवीय त्रुटि के कारण. जांच के परिणामों के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा.  

एविएशन इंडस्ट्री के लिए बड़ा सवाल:

यह हादसा एविएशन इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाता है. हालांकि विमानन क्षेत्र में सुरक्षा के नियमों और गाइडलाइन्स का पालन किया जाता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि कभी-कभी इन मानकों में भी कुछ खामियां रह सकती हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जाएगी.