menu-icon
India Daily

अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की संदिग्ध हालात में मौत, पिछले महीने ही पढ़ाई के लिए गए थे विदेश

USA Indian Student: अमेरिका के कनेक्टिकट में रहस्यमयी हालात में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है. कनेक्टिकट के हार्टफोर्ड शहर में दो भारतीय छात्रों के शव उनके कमरे से बरामद किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
usa

हाइलाइट्स

  • तेलंगाना के निवासी थे दोनों छात्र 
  • पुलिस ने दी परिजनों को सूचना 

USA Indian Student: अमेरिका के कनेक्टिकट में रहस्यमयी हालात में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है. कनेक्टिकट के हार्टफोर्ड शहर में दो भारतीय छात्रों के शव उनके कमरे से बरामद किए गए हैं. दोनों छात्र पिछले महीने 28 दिसंबर को ही अमेरिका पहुंचे थे. इस दुखद घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई. 

तेलंगाना के निवासी थे दोनों छात्र 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान कर ली गई है. एक छात्र का नाम गट्टू दिनेश है जिसकी उम्र 22 साल बताई गई है. यह तेलंगाना के वानापर्थी जिले का रहने वाला था. दूसरे छात्र का नाम निकेश बताया जा रहा है जिसकी उम्र 21 साल बताई गई है. यह तेलंगाना के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला था. 

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना 

मृत पाए गए दोनों छात्र अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों स्टूडेंट्स हार्टफोर्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ सेक्रेड हार्ट में पढ़ रहे थे. पीड़ितों के परिवारों को कनेक्टिकट पुलिस से सूचना मिली कि दोनों छात्रों की अपने कमरे में मौत हो गई है. 

रात में परिजनों से हुई थी बात 

पीड़ित गट्टू दिनेश के मामा साइनाथ ने बताया कि दोनों रात के भोजन के बाद अपने कमरे में लौट आए थे. इसके बाद वे सो गए. अगली सुबह उनके दोस्तों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो उन्होंने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने वहां पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में शवों को मृत घोषित कर दिया गया. दिनेश के पिता को शक है कि उनके बेटे और उसके दोस्त की मौत कार्बन मोनोक्साइड जहरीली गैस की वजह से हुई है.