हवा में टकराए मलेशिया के आर्मी हेलिकॉप्टर, पलभर में 10 लोगों ने गंवाई जान, कैसे हुआ हादसा? देखें वीडियो
मंगलवार को लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में नेवी की रिहर्सल चल रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ.
मंगलवार को मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम में हेलिकॉप्टरों की रिहर्सल के दौरान हुआ. हादसे के बाद दोनों हेलिकॉप्टरों के टुकड़े आसमान में बिखर गए.
रिहर्सल के दौरान हुआ हादसा
मंगलवार को लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में नेवी की रिहर्सल चल रही थी. तभी उड़ान भरने के चंद सेकेंडों के बाद ही दो हेलिकॉप्टर हवा में टकरा गए.
सामने आया हादसे का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हेलिकॉप्टरों की टक्कर को साफ देखा जा सकता है. टकराने वाले हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 थे. क्रैश होने के बाद एक हेलिकॉप्टर स्टेडियम की सीढ़ियों पर और दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा.
10 लोगों की मौत
नेवी ने इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हादसे में मारे गए सभी लोग क्रू मेंबर थे. घटना स्थानीय समयानुसार मंगलववार सुबह 9:32 बजे की बताई जा रही है. बता दें कि पिछले साल इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मलेशिया में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी.