menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड की दोस्त ने संबंध बनाने से किया इनकार तो ब्वॉयफ्रेंड से कराया बलात्कार, घिनौनी करतूत के दौरान हंसती रही

पीड़ित युवती को "भयानक यौन हमले" का सामना करना पड़ा, जब एक बदमाश व्यक्ति और उसकी मुस्कुराती हुई प्रेमिका ने उसके साथ बेरहमी से बलात्कार किया, क्योंकि वे उसके साथ "पूरी तरह से थ्रीसम बनाने के लिए जुनूनी थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
युवक ने महिला के साथ रेप की वारदात को दिया अंजाम
Courtesy: Social Media

ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीमार प्रेमिका ने देखा कि कैसे उसके प्रेमी ने एक डरी हुई महिला को पकड़कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया, जिसे उसने "चीर-फाड़ वाली गुड़िया" की तरह इस्तेमाल किया. दरअसल, 22 वर्षीय एंथनी प्रेस्टन और 27 वर्षीय मंगेतर निकोल रिचर्डसन, हल के रहने वाले थे, जब उन्होंने पीड़िता के साथ "थ्रीसम" में शामिल होकर उसकी सहमति के बिना उसका "यौन शोषण" किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रेमी जोड़े ने यौन क्रियाओं में "एक दूसरे को प्रोत्साहित किया और मदद की. इस दौरान जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ बेरहमी से रेप की वारदात को अंजाम दिया. हल क्राउन कोर्ट में पेश होने पर, जोड़े को रेप के एक अपराध के मुकदमे के बाद उनमें से प्रत्येक को दोषी ठहराया गया और प्रेस्टन को भी न्याय की प्रक्रिया को बिगाड़ने का दोषी ठहराया गया.

पीड़ित महिला के जबरन रेप की वारदात को दिया अंजाम

कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया के दौरान आरोपियों ने उसे अपनी "यौन इच्छाओं और शोषण" के लिए एक "चीथड़े वाली गुड़िया" और "खिलौने" के रूप में इस्तेमाल किया. साथ ही उसे रोकने के उसके बार-बार के अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया. बाद में उन्होंने दावा किया कि वे तो बस उसे अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वे दोनों हंस रहे थे क्योंकि उन्होंने "उसकी मदद की थी.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस बीच अभियोजन पक्ष के वकील रिचर्ड बटर्स ने कहा कि उन्होंने पीड़िता के साथ "वही किया जो वे चाहते थे. अदालत ने सुना कि कैसे पीड़िता दंपति के खिलाफ "पूरे समय लड़ती रही. उन्होंने कहा, "वह इस यौन हमले को रोकने की कोशिश कर रही थी - और यही हुआ.यह उसके साथ एक भयानक यौन हमला था. "वह वापस लड़ने की कोशिश कर रही थी और ऐसा होने से रोकने के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन प्रेस्टन उसे नीचे धकेलता रहा. वह सुनिश्चित कर रहा था कि वह हिल न सके.

दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

पीड़ित युवती के साथ जबरन सेक्स के दौरान वो बार-बार चिल्ला रही थी कि नहीं, कृपया ऐसा मत करो. यह दावा किया गया कि उसे प्रेस्टन और रिचर्डसन दोनों के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया था. हालांकि, आरोपी प्रेस्टन और रिचर्डसन दोनों ने मुकदमे में बचाव पक्ष को सबूत देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने दावा किया कि यौन गतिविधि सहमति से हुई थी. प्रेस्टन और रिचर्डसन की सज़ा स्थगित कर दी गई, लेकिन उन्हें जेल में रहना होगा. फिलहाल, वे अभी भी हिरासत में हैं.