भारतीयों को रिझाने के लिए तुर्किये ने उठाया बड़ा कदम, जानें इसके पीछे का मकसद
India Turkiye Relation: हाल के समय में कई देशों ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है. रिपोर्ट के अनुसार, तुर्किये आने वाले समय में भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा कर सकता है.
India Turkiye Relation: हाल के समय में कई देशों ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है. रिपोर्ट के अनुसार, तुर्किये आने वाले समय में भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा कर सकता है. बता दें कि साल 2019 में 2.3 लाख भारतीयों ने तुर्किये की यात्रा की थी.
भारत टूरिज्म सेक्टर का बड़ा बाजार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,तुर्किये के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के उप महानिदेशक ओनूर गोजेट ने कहा कि बीते कुछ सालों में रिकॉर्ड संख्या में भारतीय पर्यटकों ने तुर्किये की यात्रा की है.
हमारा अगले साल तक इस लक्ष्य को बढ़ाना है. हम चाहते हैं कि अगले साल यह लक्ष्य 3.5 लाख हो. हम आगामी वर्षों में भारत को टॉप-10 देशों में देखना चाहते हैं. भारत टूरिज्म सेक्टर में एक उभरता हुआ बाजार है. यह तुर्किये के पर्यटन के लिए जरूरी है.
बढ़ाई जाएगी उड़ानों की संख्या
मंत्री ओनूर गोजेट ने आगे कहा कि तुर्किये भारतीय यात्रियों के लिए वीजा एप्लिकेशन को सरल बनाने के लिए काम कर रहा है. तुर्किये एयरलाइंस की दिल्ली और मुंबई से 14 उड़ाने हैं. हम इन उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग का नया ठिकाना तुर्किये
तुर्किये के संस्कृति मंत्रालय के मंत्री ने बताया कि पिछले साल तुर्किये में परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग की चाहत रखने वाले कपल्स की संख्या में खासा वृद्धि हुई है. तुर्किये का भी इस पर खासा जोर है. वह भारतीय वेडिंग स्टाइल पर ध्यान दे रहा है. यह कदम तुर्किये में भारत की संस्कृति को बढ़ाने का अच्छा तरीका है.