menu-icon
India Daily

मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने ईद की नमाज में अल्लाह से मांगा इजरायल के खात्मे का वरदान, टेंशन में नेतन्याहू

Turkish President Recep Tayyip Erdogan For Destruction Of Israel In Eid Prayer: मुस्लिम देश तुर्की के राष्ट्रपति ने ईद की नमाज के दौरान इजरायल को खत्म करने का अह्वान किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Turkish President Recep Tayyip Erdogan For Destruction Of Israel In Eid Prayer
Courtesy: Social Media

Turkish President Recep Tayyip Erdogan For Destruction Of Israel In Eid Prayer: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगान ने रविवार को ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान इजरायल के विनाश का आह्वान किया. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी Anadolu के अनुसार, एर्दोगान ने इस अवसर पर इजरायल को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा, "अल्लाह ज़ायोनी इजरायल को शापित करें." यह बयान उन्होंने इस्तांबुल स्थित ग्रांड चमलिज़ा मस्जिद में दिया, जहां वे धार्मिक विद्वान अली अर्बास के साथ थे, जिन्होंने धार्मिक उपदेश दिया.

एर्दोगान ने अपनी स्पीच में कहा, "हम सभी जानते हैं कि फिलिस्तीन में क्या हो रहा है." इसके बाद उन्होंने अल्लाह के नाम "अल-क़ाहार" का उल्लेख किया, जिसका अर्थ होता है "वह जो सृष्टि पर पूरी तरह से हावी है," और इजरायल व ज़ायोनिज़्म के विनाश की प्रार्थना की. उन्होंने फिलिस्तीन और ग़ज़ा में हो रही तबाही को लेकर चिंता व्यक्त की और हमले में मारे गए लोगों के लिए दुआ की.

गाजा में हो रहे अत्याचार पर प्रतिक्रिया

ईद के मौके पर तुर्की में दिए गए अपने संदेश में एर्दोगान ने गाजा में हो रहे अत्याचार को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा, "गाजा में हो रहा नरसंहार लगातार और भी भयानक हो रहा है. यह ऐसे दृश्य हैं जो किसी भी इंसान के दिल को चीर डालते हैं जिनमें थोड़ी भी इंसानियत, नैतिकता और समझ है." एर्दोगान ने आगे कहा कि तुर्की इस अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहा है और फिलिस्तीनियों की मदद के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पश्चिमी देशों द्वारा इस अत्याचार के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उत्पीड़कों का हौसला और बढ़ेगा.

इजरायल ने दिया जवाब

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की इस टिप्पणी पर इजरायल के विदेश मंत्री गीडोन साअर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने एर्दोगान को "एंटीसेमिटिक" (यहूदी विरोधी) और "अपने क्षेत्र और अपने लोगों के लिए खतरा" बताया. साअर ने ट्विटर पर यह भी कहा कि NATO देशों को एर्दोगान के खतरे को समझना चाहिए, नहीं तो यह देर हो जाएगी.