menu-icon
India Daily

अफ्रीका फतह करने की तैयारी में एर्दोगन, सोमालिया संग तुर्की की बड़ी डील

Turkey Somalia Deal: व्यापक सैन्य समझौते के बाद तुर्किये ने सोमालिया के साथ तेल की खोज और ड्रिलिंग को लेकर भी एक समझौता किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Somalia

Turkey Somalia Deal: तुर्की और सोमालिया ने पिछले महीने रक्षा संबंधों को मजबूत करते हुए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.  दोनों देशों ने गुरुवार को तेल की खोज और ड्रिलिंग को लेकर एक डील साइन की. इस डील के तहत जमीन पर तेल की खोज भी शामिल है. इस एग्रीमेंट पर इंस्ताबुल के तुर्की के एनर्जी मिनिस्टर अल्परस्लान और सोमालियाई पेट्रोलियम मंत्री अब्दिरिजाक उमर मोहम्मद ने साइन किए. 

रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम इथियोपिया के समझौते के बाद हुआ है. इथियोपिया को सोमालिया का कट्टर प्रतिद्वंद्वी देश माना जाता है. इसके जवाब में सोमालिया ने तुर्की के साथ व्यापक नौसैनिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. सोमालिया ने इस समझौते पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अंकारा को आतंकवाद और समुद्री डकैती का भरोसा देता है साथ ही सोमालियाई समुद्री जल की सुरक्षा का भरोसा देता है.     

इस समझौते के तहत तुर्किये को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में सोमालिया के समुद्री संसाधनों का विकसित करने का भी अधिकार मिल जाता है. साल 2020 में काला सागर में गैस की खोज के बाद से अंकारा ने बड़े स्तर पर अपतटीय उर्जा अन्वेषण का काम किया है. अंकारा अब अनुभव का इस्तेमाल अपने लिए कर रहा है और इसे घरेलू खपत के लिए अपने स्थानीय नेटवर्क में पंप कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, सोमालिया में कम से कम 30 बिलियन बैरल तेल होने के भंडार होने की बात कही गई है. 

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान अपने देश को वैश्विक महाशक्ति बनाने की मंशा रखते हैं. इसी वजह से उनका जोर अफ्रीकी देशों पर है.  तुर्की ने हाल ही में इजिप्ट के साथ भी आर्थिक समझौते को लेकर बातचीत आरंभ की है. रिपोर्ट के अनुसार, तंगहाली से जूझ रहा इजिप्ट अपना एक तटीय शहर तुर्की को लीज पर दे सकता है. सोमालिया के तटीय इलाकों से दुनिया का बड़ा व्यापार होता है. ऐसे में उसकी कोशिश इस क्षेत्र पर अपना प्रभाव जमाने की है.