Turkey Helicopter Crash: तुर्की में हॉस्पिटल से टकराया हेलीकॉप्टर, उड़े परखच्चे, डॉक्टर समेत 4 की दर्दनाक मौत; देखें खौफनाक Video
Turkey Helicopter Crash: तुर्की में एक बड़ा हादसा हो गया है. दक्षिण पश्चिम शहर में धुंध की वजह से एक हेलिकॉप्टर अस्पताल से टकरा गया. इस हादसे में डॉक्टर समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Turkey Helicopter Crash at hospital: तुर्की में रविवार को एक हेलीकॉप्टर हॉस्पिटल से टकरा गया. इस दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में दो पायलट, एक डॉक्टर और एक अन्य कर्मचारी शामिल था. यह दुर्घटना तुर्किए के दक्षिण-पश्चिम इलाके में घटी. टेक ऑफ करते ही कोहरे की वजह से पायलट को कुछ नजर ही नहीं आया और हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ते ही अस्पताल से क्रैश हो गया. मुगला प्रांत के गवर्नर इदरीस अकबीयिक के अनुसार, हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय एक अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराने के बाद जमीन पर गिर गया. हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी की मौत हो गई.
क्रैश के पहले और बाद का Video आया सामने
मुगला प्रांतीय गवर्नर इदरीस अकबियिक ने बताया कि टेक ऑफ के दौरान हेलिकॉप्टर हॉस्पिटल के चौथे माले से टकरा गिया. जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान हॉस्पताल के आसपास घना कोहरा था. आखिरकार ये क्रैश कैसे हुआ इसकी इनवेस्टिगेशन जारी है.
तुर्की स्वास्थ्य मंत्रालय का आया बयान
तुर्की स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया, "हमारे मंत्रालय की सेवा करने वाला एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय मुगला प्रशिक्षण और अनुसंधान अस्पताल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और खाली क्षेत्र में गिर गया। दुर्घटना में, हमारे 4 सहयोगियों, जिनमें 2 पायलट, 1 डॉक्टर और 1 स्वास्थ्य सेवा कर्मी शामिल थे, ने अपनी जान गंवा दी.हम अपने शहीदों पर ईश्वर की दया और उनके परिवारों और प्रियजनों के लिए धैर्य की कामना करते हैं.
हमारी संवेदनाए. घटना के संबंध में जांच जारी है और आवश्यक जानकारी जनता को प्रदान की जाएगी."
इस घटना से दो हफ्ते पहले तुर्किए में सेना के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए थे जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई थी. सेना के हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकराए थे. हालांकि, अभी तक तुर्किए रक्षा मंत्रालय की ओर से इस घटना के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है.
Also Read
- PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी की कुवैत यात्रा से जुड़े 10 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स, कई समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर
- अमेरिका ने अपने ही F-18 विमान पर किया प्रहार, धुआं-धुआं हुआ आसमान, फिर भी जिंदा बच गए दोनों पायलट
- बांग्लादेश की आर्मी को ट्रेनिंग देगा भारत से 4 जंग हारने वाला पाकिस्तान, मोहम्मद यूनुस और शहबाज शरीफ से इंडिया को कितना बड़ा खतरा?