Turkey Helicopter Crash at hospital: तुर्की में रविवार को एक हेलीकॉप्टर हॉस्पिटल से टकरा गया. इस दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में दो पायलट, एक डॉक्टर और एक अन्य कर्मचारी शामिल था. यह दुर्घटना तुर्किए के दक्षिण-पश्चिम इलाके में घटी. टेक ऑफ करते ही कोहरे की वजह से पायलट को कुछ नजर ही नहीं आया और हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ते ही अस्पताल से क्रैश हो गया. मुगला प्रांत के गवर्नर इदरीस अकबीयिक के अनुसार, हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय एक अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराने के बाद जमीन पर गिर गया. हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी की मौत हो गई.
मुगला प्रांतीय गवर्नर इदरीस अकबियिक ने बताया कि टेक ऑफ के दौरान हेलिकॉप्टर हॉस्पिटल के चौथे माले से टकरा गिया. जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान हॉस्पताल के आसपास घना कोहरा था. आखिरकार ये क्रैश कैसे हुआ इसकी इनवेस्टिगेशन जारी है.
Sağlık Bakanlığına bağlı hizmet veren bir ambulans helikopter havalanırken #Muğla Eğitim ve Araştırma Hastanesi’ne çarparak düşmüştür. Meydana gelen kazada 2 pilot, 1 hekim ve 1 sağlık çalışanı hayatını kaybetmiştir.#Şehitlerimize Allah’tan rahmet, ailelerine sabır dileriz. pic.twitter.com/eC1krcRd5J
— Defence and Technology (@SavunmaTekno) December 22, 2024
मुगला हॉस्पिटल की छत से हेलिकॉप्टर से एंटाल्या के लिए उड़ान भरी थी. इस दौरान विजविलिटी बहुत ही किम थी. हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से पहले और बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घने कोहरे में हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और क्रैश के बाद कैसे हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए. गनीमत यह रही की यह हेलिकॉप्टर हॉस्पिटल के खुले स्थान पर क्रैश हुआ.
⚡A helicopter crashed into a hospital building in the Turkish city of Mugla
— Гакрукс (@Gakruks1) December 22, 2024
According to local media, the helicopter belongs to the Turkish Ministry of Health. Four people died in the crash: two pilots and two medical workers.
🤨 pic.twitter.com/h7CKMrflld
तुर्की स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया, "हमारे मंत्रालय की सेवा करने वाला एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय मुगला प्रशिक्षण और अनुसंधान अस्पताल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और खाली क्षेत्र में गिर गया। दुर्घटना में, हमारे 4 सहयोगियों, जिनमें 2 पायलट, 1 डॉक्टर और 1 स्वास्थ्य सेवा कर्मी शामिल थे, ने अपनी जान गंवा दी.हम अपने शहीदों पर ईश्वर की दया और उनके परिवारों और प्रियजनों के लिए धैर्य की कामना करते हैं.
हमारी संवेदनाए. घटना के संबंध में जांच जारी है और आवश्यक जानकारी जनता को प्रदान की जाएगी."
इस घटना से दो हफ्ते पहले तुर्किए में सेना के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए थे जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई थी. सेना के हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकराए थे. हालांकि, अभी तक तुर्किए रक्षा मंत्रालय की ओर से इस घटना के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है.