Bhutan New PM: भूटान के संसदीय चुनावों में शेरिंग तोबगे को भारी जीत मिली है. हाल ही में संपन्न चुनावों में टोबगे की डेमोक्रेटिक पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भूटान के संसदीय चुनाव में विजयी होने पर मेरे दोस्त शेरिंग तोबगे को बधाई.पीएम ने इस दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच वे दोस्ती और सहयोग को गहरा करने के लिए तत्पर हैं.
Heartiest congratulations to my friend @tsheringtobgay and the People’s Democratic Party for winning the parliamentary elections in Bhutan. Look forward to working together again to further strengthen our unique ties of friendship and cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024
भूटान के संसदीय चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने मंगलवार को संसदीय चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. बता दें कि पीडीपी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके शेरिंग तोबगे की पार्टी है.
भूटान ब्रॉडकॉस्टिंग के अनुसार, पीडीपी ने 47 नेशनल असेंबली सीटों में से 30 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. वहीं, भूटान टेंड्रेल पार्टी को 17 सीटें मिली हैं. चुनाव आयोग बुधवार को अंतिम नतीजे जारी करेगा.