Trump Third Term: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति के तौर पर तीसरे कार्यकाल की संभावना पर चर्चा की है. उनका कहना है कि ऐसा हो सकता है. संविधान के 22वें संशोधन के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता है लेकिन इसे लागू करने के तरीके भी हैं. इस बात पर जोर दिया कि वह मजाक नहीं कर रहे थे. ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि बहुत से लोग चाहते हैं कि वो ऐसा करूं.
इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या प्रशासन में उन्हें तीसरा कार्यकाल लेने की अनुमति देने के लिए कोई स्ट्रैटजी है, तो ट्रंप ने जवाब दिया कि ऐसे तरीके हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें काम करना पसंद है, वो मजाक नहीं कर रहे हैं. साथ ही यह भी साफ कर दिया कि वो ऐसा नहीं कर रहे हैं, इस बारे में सोचना अभी काफी जल्दी है.
बता दें कि 1952 में स्वीकृत अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर दो बार से ज्यादा नहीं चुना जाएगा. ट्रंप प्रशासन को अमेरिकी संविधान में संशोधन करने और राष्ट्रपति पद के लिए दो कार्यकाल की सीमा को समाप्त करने के लिए, कांग्रेस के दो-तिहाई वोट की जरूरत होगी या फिर दो तिहाई राज्यों को बदलाव का प्रस्ताव करने के लिए कॉन्स्टीट्यूशनल कनवेशन की मांग करनी होगी.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने नवंबर के चुनाव परिणामों की जानकारी दी और कहा कि ऐसा लगता है कि बहुत से लोग चाहते हैं वो तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर रहें.