menu-icon
India Daily

'ट्रंप या हैरिस', राष्ट्रपति चुनाव को लेकर स्विंग स्टेट्स में हुए सर्वे में किसने मारी बाजी? पढ़ें

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार राष्ट्रपति पद की रेस में हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
US Presidential Election
Courtesy: ani

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार राष्ट्रपति पद की रेस में हैं.

दोनों में से किसकी जीत होगी, मतदाताओं का झुकाव किसकी तरफ ज्यादा है इसको लेकर कई सर्वे खुलासे कर रहे हैं. नए सर्वे के मुताबिक, स्विंग स्टेट्स  (हार जीत का फैसला करने वाले प्रमुख राज्य) में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारों को समान समर्थन मिल रहा है.

2006 से 2016 के बीच अमेरिका के 50 में से 38 राज्यों ने चुनावों में एक ही पार्टी का समर्थन किया है. बता दें कि स्विंग स्टेट्स में मिले रुझानों को ही चुनाव के परिणाम के तौर पर देखा जाता है. इस बार स्विंग स्टेट्स में एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, नेवादा और उत्तरी कैरोलिना राज्य शामिल हैं.

दोनों के बींच कांटे की टक्कर
रेडफील्ड और विल्टन स्ट्रैटेजीज द्वारा 4 स्विंग स्टेट्स एरिज़ोना, पेंसिल्वेनिया, नेवादा और विस्कॉन्सिन में 9,794 लोगों के बीच किए गए सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.  एरिजोना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में हैरिस और ट्रंप को 47 समर्थन मिला जबकि नेवादा में दोनों को 45 फीसदी समर्थन मिला.

जॉर्जिया में ट्रंप को 48 फीसदी वोट मिले जो हैरिस से दो अंक ज्यादा है. मिशिगन में हैरिस को ट्रंप (45 प्रतिशत) की तुलना में कुछ ज्यादा (46 प्रतिशत) वोट मिले. वहीं 48 फीसदी वोट के साथ ट्रंप नॉर्थ कैरोलिना में हैरिस से एक अंक से आगे निकल गए. फ्लोरिडा में ट्रंप 5 अंकों से आगे रहे जबकि मिनेसोटा मे हैरिस 6 अंकों से आगे थीं.

इतिहास का सबसे करीबी चुनाव
कई सर्वेक्षणों से संकेत दिया है कि  2024 का चुनाव अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे करीबी चुनाव होगा. संयुक्त राज्य अमेरिका के केंट विश्वविद्यालय में अमेरिकी राजनीति के प्रोफेसर एंड्रयू व्रो ने न्यूजवीक को बताया कि स्विंग राज्यों के परिणाम इस चुनाव के विजेता का फैसला करेंगे.

हैरिस बनेंगी अमेरिका की नई राष्ट्रपति
इस सर्वे से पहले रियलक्लियरपोलिंग नामक एग्रीगेटर ने बताया था हैरिस को चुनावों में  49.4 प्रतिशत वोट मिलेंगे,  जबकि ट्रंप को 47.2 फीसदी वोट मिलेंगे.