menu-icon
India Daily

अमेरिकियों को पसंद आया ट्रंप का टैरिफ वॉर, लोकप्रियता में हुआ जबरदस्त उछाल, सर्वे में हुआ खुलासा

सर्वे में यह भी सामने आया कि अब अधिक अमेरिकी नागरिक टैरिफ का समर्थन कर रहे हैं. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ के पक्ष में लोगों की संख्या विरोध करने वालों से ज्यादा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Trump more popular now than before he sent global markets into frenzy with new tariffs

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नई टैरिफ नीति ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी, लेकिन उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. डेलीमेल के ताजा सर्वे के मुताबिक, ट्रम्प अब पहले से कहीं ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 53% तक पहुंच गई है, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 4 अंकों की बढ़ोतरी दर्शाती है. यह बदलाव उनकी विवादास्पद टैरिफ नीति के बाद आया है, जिसने दुनिया भर के निवेशकों को चिंता में डाल दिया.

अमेरिकियों का टैरिफ को समर्थन

सर्वे में यह भी सामने आया कि अब अधिक अमेरिकी नागरिक टैरिफ का समर्थन कर रहे हैं. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ के पक्ष में लोगों की संख्या विरोध करने वालों से ज्यादा है. ट्रम्प ने हाल ही में कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने "रेसिप्रोकल टैरिफ" का नाम दिया. उनका तर्क है कि यह नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करेगी. इस कदम से जहां वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई, वहीं अमेरिका में इसे सकारात्मक नजरिए से देखा जा रहा है.

काले मतदाताओं में 17 अंकों की बढ़त
सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा काले मतदाताओं के बीच ट्रम्प के समर्थन में आया है. सर्वे के अनुसार, उनकी लोकप्रियता इस समुदाय में 17 अंकों की छलांग लगाकर बढ़ गई है. यह वृद्धि ट्रम्प के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि पारंपरिक रूप से यह वोट बैंक डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी "अमेरिका फर्स्ट" नीति और आर्थिक संरक्षणवाद ने इस बदलाव को प्रेरित किया. ट्रम्प की यह नई रणनीति भले ही वैश्विक स्तर पर विवाद का विषय बनी हो, लेकिन अमेरिका में उनकी छवि को मजबूती मिली है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण बदल सकती है.