Trump-Harris Presidential Debate: इकोनॉमी-अबॉर्शन पर जोरदार बहस, प्रेसिडेंशियल डिबेट में उठा कैपिटल हिल का मुद्दा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. मतदाता 5 नवंबर को मतदान करेंगे. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने हैं. यह डिबेट ABC न्यूज पर होस्ट की जा रही है. पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा मॉडरेट की होगी.

Social Media
India Daily Live

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है. यहां 5 नवंबर को मतदान होना है. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप आमने सामने हैं. इससे पहले यानी आज कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने सामने हैं और एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

आज यह डिबेट ABC न्यूज पर होस्ट की जा रही है और पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा मॉडरेट हो रही है. इस डिबेट में दोनों ही पार्टी के नेता एक ही स्टेज पर सवाल का जवाब दे रहे हैं. यह डिबेट जहां कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप की पहली है, हालांकि ट्रंप की पहली डिबेट नहीं है. इससे पहले ट्रंप की डिबेट मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से हुई थी. उस डिबेट में खराब प्रदर्श के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बाइडेन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. जहां 21 जुलाई को बाइडेन खुद पीछे हट गए और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को समर्थन किया. 

यह डिबेट हैरिस के लिए कितना जरूरी?

बता दें कि यह डिबेट उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के काफी जरूरी है. क्योंकि हालिया जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि संभावित मतदाताओं में से एक चौथाई से अधिक लोग अब भी उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. यह स्थिति पूर्व राष्ट्रपति जो व्यापक रूप से पहचाने जाने के विपरित है.

'आपकी सरकार मंदी के निशान छोड़ गई..'

कमला हैरिस ने प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत करते हुए ट्रंप पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहालत में है. डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने कहा 'आपकी सरकार मंदी के निशान छोड़ गई है. हम उसी तबाही से निपट रहे हैं. जबकि ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया.'

 प्रोजेक्ट 2025 को लेकर निशाना

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर प्रोजेक्ट 2025 को लेकर निशाना साधा, जिसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने इस प्रोजेक्ट को अभी पढ़ा नहीं है और इसे पढ़ना भी नहीं चाहता. बता दें कि 920 पेज के इस डॉक्यूमेंट को हेरिटेज फाउंटेशन थिंक टैंक ने तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लोग ट्रंप प्रशासन में रहे हैं, जिस वजह से कमला हैरिस ने इसे लेकर ट्रंप पर निशाना साधा.'

बाइडेन सरकार पर हमला

ट्रंप ने कहा कि बाइडेन सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध प्रवासियों, आतंकवादियों और अपराधियों को अमेरिका में आने दिया. ये उनकी बहुत बड़ी गलती है. इन लोगों ने इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर दिया है. इन लोगों ने पूरी दुनिया से लाखों लोगों को अमेरिका में आने दिया, जिनमें से बड़ी संख्या अपराधियों की है. इस वजह से अमेरिका में इस समय क्राइम रेट बहुत ज्यादा है.

'ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है..'

वहीं देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर कमला हैरिस ने कहा, 'मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं. इस स्टेज पर मैं ही हूं जो अमेरिका की मिडिल क्लास लोगों की तरक्की के बारे में सोचती हूं. मैं अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन करती हूं. इस वजह से अर्थव्यवस्था को लेकर मेरे पास प्लान है, जिसमें सभी को समान अवसर मिलेंगे. मैं मिडिल क्लास के टैक्स में कटौती करूंगी. मैं छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी. लेकिन ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है, यह शख्स सिर्फ अपने बारे में सोचता है.'