अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है. यहां 5 नवंबर को मतदान होना है. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप आमने सामने हैं. इससे पहले यानी आज कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने सामने हैं और एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.
बता दें कि यह डिबेट उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के काफी जरूरी है. क्योंकि हालिया जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि संभावित मतदाताओं में से एक चौथाई से अधिक लोग अब भी उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. यह स्थिति पूर्व राष्ट्रपति जो व्यापक रूप से पहचाने जाने के विपरित है.
कमला हैरिस ने प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत करते हुए ट्रंप पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहालत में है. डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने कहा 'आपकी सरकार मंदी के निशान छोड़ गई है. हम उसी तबाही से निपट रहे हैं. जबकि ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया.'
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर प्रोजेक्ट 2025 को लेकर निशाना साधा, जिसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने इस प्रोजेक्ट को अभी पढ़ा नहीं है और इसे पढ़ना भी नहीं चाहता. बता दें कि 920 पेज के इस डॉक्यूमेंट को हेरिटेज फाउंटेशन थिंक टैंक ने तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लोग ट्रंप प्रशासन में रहे हैं, जिस वजह से कमला हैरिस ने इसे लेकर ट्रंप पर निशाना साधा.'
ट्रंप ने कहा कि बाइडेन सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध प्रवासियों, आतंकवादियों और अपराधियों को अमेरिका में आने दिया. ये उनकी बहुत बड़ी गलती है. इन लोगों ने इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर दिया है. इन लोगों ने पूरी दुनिया से लाखों लोगों को अमेरिका में आने दिया, जिनमें से बड़ी संख्या अपराधियों की है. इस वजह से अमेरिका में इस समय क्राइम रेट बहुत ज्यादा है.
वहीं देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर कमला हैरिस ने कहा, 'मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं. इस स्टेज पर मैं ही हूं जो अमेरिका की मिडिल क्लास लोगों की तरक्की के बारे में सोचती हूं. मैं अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन करती हूं. इस वजह से अर्थव्यवस्था को लेकर मेरे पास प्लान है, जिसमें सभी को समान अवसर मिलेंगे. मैं मिडिल क्लास के टैक्स में कटौती करूंगी. मैं छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी. लेकिन ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है, यह शख्स सिर्फ अपने बारे में सोचता है.'