menu-icon
India Daily

आधी अधूरी पोशाक में थी 20 साल की टिकटॉक स्टार, जारा की महिला सुरक्षा गार्ड ने की ऐसी घिनौनी करतूत कि टिकटॉकर हुईं मालामाल

टिकटॉकर स्टार क्रिस्टल जॉयस (20) उस समय व्याकुल हो गईं, जब डबलिन के ब्लैंचर्डस्टाउन शॉपिंग सेंटर में स्टोर में जब वह आधी-अधूरी पोशाक में थीं, तो एक महिला सुरक्षा गार्ड ने दुकान का दरवाजा खोल दिया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
टिकटॉक स्टार क्रिस्टल जॉयस
Courtesy: Social Media

आयरलैंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की प्रभावशाली महिला और टिकटॉक स्टार क्रिएटर क्रिस्टल जॉयस को जारा के कर्मचारियों द्वारा चेंजिंग रूम के परदे को खींचे जाने के बाद 16,000 पाउंड (लगभग 20,000 यूरो) की क्षतिपूर्ति मिली है. यह घटना डब्लिन के ब्लैंचर्डस्टाउन शॉपिंग सेंटर में घटित हुई, जहां क्रिस्टल एक शॉपिंग ट्रिप पर थीं.

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की क्रिस्टल जॉयस ने डबलिन सर्किट सिविल कोर्ट में बताया कि वह आधी तरह से कपड़े पहने हुए अपनी चेंजिंग क्यूबिकल में खड़ी थीं, तभी एक महिला सुरक्षा गार्ड ने परदा खोल दिया. क्रिस्टल के अनुसार, सुरक्षा गार्ड ने उसे "अपराधी गतिविधि में लिप्त" होने का आरोप लगाया, और यह सब अन्य ग्राहकों के सामने हुआ.

इससे उनकी इमेज और नौकरी पर नकारात्मक असर पड़ सकता था, क्योंकि वह एक प्रभावशाली महिला हैं.

जानिए क्या रहा कोर्ट का फैसला?

दरअसल,कोर्ट ने क्रिस्टल के पक्ष में फैसला सुनाया, क्योंकि उन्होंने "ईमानदार और स्पष्ट गवाही" दी थी. जस्टिस रोडरिक मैक्ग्वायर ने कहा कि क्रिस्टल की सामाजिक मीडिया पर मौजूदगी है और वह ट्रैवलिंग समुदाय के लिए जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करती हैं. कोर्ट ने जारा और सुरक्षा कंपनी के खिलाफ भी सख्त टिप्पणी की, क्योंकि उनकी गवाही में कई "स्पष्ट असंगतियां" थीं..

क्षतिपूर्ति की राशि

आखिर में क्रिस्टल को ITX रिटेल लिमिटेड (जो जारा स्टोर चलाता है) से 10,000 यूरो (£8,000) की क्षतिपूर्ति मिली, और Bidvest Noonan (ROI) लिमिटेड से भी 10,000 यूरो की क्षतिपूर्ति मिली, जो सुरक्षा गार्ड को नियुक्त करता है. इस घटना के बाद, जारा से प्रतिक्रिया मांगी गई है, लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई टिप्पणी नहीं की है. फिलहाल, क्रिस्टल ने इस पूरी घटना के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी नहीं है.