menu-icon
India Daily

प्लेटफॉर्म पर कांपते लोग, खिलौने की तरह हिलती ट्रेनें...वीडियो में दिखा भूकंप के दौरान बैंकॉक में तबाही का खौफनाक मंजर 

प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में उस वक्त भय का माहौल छा गया, जब जमीन के नीचे से आने वाले झटकों ने सब कुछ हिला दिया. कई लोग जमीन पर गिर पड़े, तो कुछ ने प्लेटफॉर्म के ढांचे को थामकर खुद को संभालने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Trains shook like toys during earthquake in Bangkok

बैंकॉक में हाल ही में आए भूकंप ने एक हैरान करने वाला नजारा पेश किया, जब ट्रेनें खिलौनों की तरह हिलने लगीं. इस प्राकृतिक आपदा के दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग डर से कांपते नजर आए. यह घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने दुनियाभर का ध्यान खींचा.

ट्रेनों पर भूकंप का असर

भूकंप के झटकों ने बैंकॉक के रेल नेटवर्क को बुरी तरह प्रभावित किया. स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें अचानक से इधर-उधर हिलने लगीं, मानो कोई बच्चा अपने खिलौनों से खेल रहा हो. यात्रियों ने बताया कि यह दृश्य देखकर उनकी सांसें थम गईं. भूकंप की तीव्रता ने ट्रेनों को पटरी पर डगमगाने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे.

लोगों में दहशत का माहौल
प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में उस वक्त भय का माहौल छा गया, जब जमीन के नीचे से आने वाले झटकों ने सब कुछ हिला दिया. कई लोग जमीन पर गिर पड़े, तो कुछ ने प्लेटफॉर्म के ढांचे को थामकर खुद को संभालने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह कुछ ही पलों की घटना थी, लेकिन ऐसा लगा जैसे समय थम सा गया हो. भूकंप के बाद लोग एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा करते दिखे.

सोशल मीडिया पर चर्चा
इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोग इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान हैं और इसे प्रकृति की अप्रत्याशित शक्ति का उदाहरण बता रहे हैं. बैंकॉक में हुए इस हादसे ने सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठाए हैं.