बैंकॉक में हाल ही में आए भूकंप ने एक हैरान करने वाला नजारा पेश किया, जब ट्रेनें खिलौनों की तरह हिलने लगीं. इस प्राकृतिक आपदा के दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग डर से कांपते नजर आए. यह घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने दुनियाभर का ध्यान खींचा.
ट्रेनों पर भूकंप का असर
#earthquake भूकंप के दौरान बैंकॉक में खिलौने वाली ट्रेन की तरह हिलती-डुलती ट्रेनें।#Bangkok #Thailand #Myanmar pic.twitter.com/JtssVp81Tj
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) March 28, 2025
लोगों में दहशत का माहौल
प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में उस वक्त भय का माहौल छा गया, जब जमीन के नीचे से आने वाले झटकों ने सब कुछ हिला दिया. कई लोग जमीन पर गिर पड़े, तो कुछ ने प्लेटफॉर्म के ढांचे को थामकर खुद को संभालने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह कुछ ही पलों की घटना थी, लेकिन ऐसा लगा जैसे समय थम सा गया हो. भूकंप के बाद लोग एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा करते दिखे.
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोग इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान हैं और इसे प्रकृति की अप्रत्याशित शक्ति का उदाहरण बता रहे हैं. बैंकॉक में हुए इस हादसे ने सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठाए हैं.