Brazil Road Accident: ब्राजील के मिनास गेराइस राज्य में शनिवार (21 दिसंबर) की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस रोड एक्सीडेंट में यात्री बस और ट्रक के बीच हुई भयंकर दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के बाद, 13 अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से सभी का इलाज पास के शहर टेओफिलो ओटोनि के अस्पतालों में चल रहा है.
मीडिया रिेपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचे मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि 13 अन्य लोगों को टेओफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया है. ये बस कथित तौर पर साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री सवार थे. इस घटना के बाद, एक अन्य कार, जिसमें तीन लोग सवार थे, वो भी बस से टकरा गई, लेकिन सभी तीन यात्री सुरक्षित रहे.
At least 22 people killed in crash between passenger bus and truck in Brazil
— TRT World Now (@TRTWorldNow) December 21, 2024
Photo: AFP pic.twitter.com/YvYFFYUXpa
जानिए बस और ट्रक के बीच कैसे हुआ भीषण एक्सीडेंट?
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब बस का टायर फट गया, जिससे बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस एक ट्रक से सीधी जा टकराई. जिसके चलते इस हादसे में 22 लोगों की जान चली गई. इस बीच अग्निशमन विभाग का कहना है कि तीन यात्रियों वाली एक कार भी बस से टकरा गई, लेकिन तीनों बच गए.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी फायर बिग्रेड की टीम
मिनास गेराइस फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा कि रेसक्यू टीम अभी भी दुर्घटना स्थल पर काम कर रहे हैं और कुछ और शवों को निकाले जाने का काम जारी है. फायर डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट अलोंसो ने बताया कि घटनास्थल से और अधिक पीड़ितों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.