menu-icon
India Daily

बीजिंग की कोयला खदान में दर्दनाक हादसा, विस्फोट से 10 लोगों की मौत, कई लापता

China Coal Mine Explosion: प्रशासन ने घटना स्थल पर एक जांच समूह को तैनात किया है. हालांकि लापता लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. चीन में खदान दुर्घटनाओं की हाल ही में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
China Coal Mine

हाइलाइट्स

  • जांच के लिए समिति का गठन किया गया 
  • कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है चीन 

China Coal Mine Explosion: चीन के हेनान प्रोविंस में शुक्रवार को कोयला खदान में हुए भीषण विस्फोट से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह से ज्यादा लोग लापता हो गए. चीन सरकार के प्रसारक सीसीटीवी ने इस बात की जानकारी साझा की है. रिपोर्ट के अनुसार, कोयला और गैस विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ. 

जांच के लिए समिति का गठन किया गया 

रिपोर्ट के अनुसार, मध्य चीन के हेनान प्रांत पिंगडिंगशान शहर में मौजूद कोयला खदान में यह हादसा फ्राइडे को हुआ. स्थानीय प्रशासन ने लापता लोगों की खोज के लिए बचाव दल भेजा है. वहीं, दुर्घटना के कारणों की छानबीन के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है. 


घटना के समय 425 लोग काम कर रहे थे

चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि प्रांरभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना कोयले और गैस के विस्फोट के कारण हुई. पुलिस ने कोयला संचालन के लोगों को हिरासत में लिया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि हादसे के समय 425 लोग खदान में काम कर रहे थे. 

कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है चीन 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने घटना स्थल पर एक जांच समूह को तैनात किया है. हालांकि लापता लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. चीन में खदान दुर्घटनाओं की हाल ही में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. आपको बता दें कि चीन कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोगकर्ता है. 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में 168 खनन दुर्घटनाओं की वजह से 245 मौतें हुई हैं.