China Ship Accident: चीन के हुनान प्रांत में एक दर्दनाक नाव दुर्घटना हुई, जिसमें एक तेल रिसाव साफ करने वाले पोत ने एक छोटी नौका को टक्कर मार दी. इस भयावह घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं. हादसा मंगलवार सुबह युआनशुई नदी में हुआ और शुक्रवार को इस घटना की पुष्टि सरकारी मीडिया द्वारा की गई.
आपको बता दें कि घटना के दौरान कुल 19 लोग पानी में गिर गए, जिनमें से तीन लोगों को समय रहते बचा लिया गया. हादसे की जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि कैसे बड़ा पोत शांत पानी में नौका को पीछे से जोरदार टक्कर मारता है.
60 मीटर गहरी और 500 मीटर चौड़ी नदी में हुआ हादसा
बता दें कि यह घटना युआनशुई नदी में हुई, जिसकी गहराई लगभग 60 मीटर (200 फुट) और चौड़ाई 500 मीटर (1600 फुट) है. इतने बड़े जल क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश करना बचाव दल के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
जांच के घेरे में पोत के तीन कर्मचारी
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हादसे के दौरान पोत में मौजूद तीन लोग जांच के दायरे में हैं. हालांकि, वे सभी सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिर नौका को टक्कर कैसे लगी और इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है.
स्थानीय लोग नाव से करते थे सफर
वहीं हादसे में बचने वाले एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने बताया कि गांव के लोग इसी नाव से आना-जाना करते थे. यह हादसा इसलिए भी ज्यादा दर्दनाक है क्योंकि यह एक आम परिवहन साधन था, जिससे ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों के लिए सफर करते थे.
बचाव कार्य में जुटी टीमें, लापता लोगों की तलाश जारी
इसके अलावा, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन नदी की गहराई और बहाव के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. अधिकारियों ने कहा है कि जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.