menu-icon
India Daily

Indian Family Murdered In America: पत्नी-बेटे की हत्या के बाद खुद को मारी गोली, अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की ट्रैजेडी

Indian Family Murdered In America: अमेरिका के मैसूर से एक टेक उद्यमी, उनकी पत्नी और बेटे की वाशिंगटन स्थित निवास पर रहस्यमय तरीके से निधन हो गया है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, इसे हत्या-आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Indian Engineer in America
Courtesy: Social Media

Indian Engineer In America: अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के न्यूकैसल शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय मूल के एक इंजीनियर और टेक उद्यमी ने अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. यह खौफनाक वारदात 24 अप्रैल को उनके घर में हुई, जिसने स्थानीय समुदाय और भारत दोनों को झकझोर कर रख दिया.

बता दें कि मृतकों की पहचान 57 वर्षीय हर्षवर्धन एस. किक्केरी, उनकी पत्नी 44 वर्षीय श्वेता पन्यम और उनके 14 साल के बेटे के रूप में हुई है. यह परिवार पिछले कई सालों से अमेरिका में रह रहा था. किंग काउंटी शेरिफ ऑफिस के मुताबिक, 911 पर कॉल आने के बाद पुलिस टीम न्यूकैसल के 129वें स्ट्रीट एसई के 7000 ब्लॉक में पहुंची, जहां उन्हें तीन शव मिले. वहीं शेरिफ ऑफिस ने बताया कि श्वेता और उनके बेटे की मौत गोली लगने से हुई, जबकि हर्षवर्धन की मौत को आत्महत्या माना जा रहा है. इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाली बात यह रही कि दंपति का छोटा बेटा इस घटना में जीवित बच गया.

भारत से अमेरिका तक का सफर

बताते चले कि हर्षवर्धन मूल रूप से कर्नाटक के मांड्या जिले के किक्केरी गांव के रहने वाले थे और मैसूरु के श्री जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक थे. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में काम करते हुए अमेरिका में करियर बनाया था. बाद में वे भारत लौटे और 2017 में पत्नी श्वेता के साथ मिलकर 'होलोवर्ल्ड' नाम की एक रोबोटिक्स कंपनी की शुरुआत की, जो AI और रोबोटिक्स पर केंद्रित थी, लेकिन 2022 में यह कंपनी बंद हो गई.

पड़ोसी और स्थानीय लोग सदमे में

घटना को लेकर स्थानीय लोगों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं थी. पड़ोसी कैथी डनबर ने KOMO न्यूज से बातचीत में कहा, ''घर में एक युवा और प्यारा परिवार रहता था. हमें कभी अंदाजा नहीं था कि कुछ ऐसा हो सकता है.'' घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी सुबह तक बनी रही.

अभी तक सामने नहीं आया हत्या का मकसद

बहरहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस सामूहिक हत्याकांड के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़े इस सफल परिवार में ऐसा क्या हुआ कि नौबत आत्महत्या और हत्या तक पहुंच गई, यह अब एक बड़ा सवाल बन चुका है.