Toxic Fog in US: ‘सरकार लोगों को मारने की रच रही साजिश…!’ अमेरिका में जहरीले कोहरे से बिगड़े हालात

रहस्यमयी जहरीले कोहरे ने केवल स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा नहीं की हैं, बल्कि लोगों के मन में कई सवालों को भी जन्म दिया है. यह घटनाएं न केवल वैज्ञानिक और प्रदूषण संबंधित सवाल उठाती हैं, बल्कि समाज में भय और संदेह भी उत्पन्न करती हैं.

Social Media

Toxic Fog in US: अमेरिका के कई हिस्सों में हाल ही में एक रहस्यमयी घना कोहरा छाया हुआ है, जो 'जलने वाले चीजों जैसी गंध' के कारण चर्चा का विषय बन गया है. इससे न केवल स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर षड्यंत्र के सिद्धांतों का भी जोर पकड़ने लगा है. कई निवासियों ने इसके कारण छींकने, पेट में ऐंठन, बुखार जैसी समस्याओं का सामना किया है, और सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह किसी आतंकवादी साजिश का हिस्सा है या फिर कोई सरकारी काम. कुछ लोग इसे रासायनिक हथियार से भी जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे दिसंबर में हुए रहस्यमयी ड्रोन हमलों से जुड़ा हुआ मान रहे हैं.

अमेरिका में रहस्यमयी कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

29 दिसंबर को सोशल मीडिया पर रहस्यमयी कोहरे के बारे में कई पोस्ट सामने आईं, जिनमें लोग दावा कर रहे थे कि वे एक कैमिकल जैसी गंध महसूस कर रहे हैं और इससे फ्लू जैसे लक्षण उत्पन्न हो रहे हैं. कई लोगों ने इसे 'फॉगविड' नाम दिया और बताया कि इससे शरीर में ऊर्जा की हानि भी हो रही है.

फ्लोरिडा के एक निवासी ने डेली मेल को बताया कि केवल 10 मिनट तक बाहर रहने के बाद उन्हें अलग अलग लक्षण महसूस होने लगे. उसने बताया की लगभग एक घंटे के अंदर, वह तीन घंटे तक बार-बार छींकता रहा, उसकी आंखें सूजी हुई थीं, उसे बुखार जैसा महसूस हुआ और पेट में ऐंठन हो रही थी. कोलोराडो के एक परिवार ने भी इस कोहरे के प्रभाव को महसूस किया, जहां उन्हें गले में खराश, सुस्ती और पेट में गड़बड़ी का अनुभव हुआ.

सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस रहस्यमयी कोहरे को लेकर अलग अलग षड्यंत्र के सिद्धांतों को हवा दी. एक वीडियो क्लिप में कोहरे के भीतर तैरते कणों को दिखाया गया, और लोगों ने संदेह व्यक्त किया कि यह सामान्य मौसम की घटना नहीं हो सकती, बल्कि यह एक जैविक हथियार हो सकता है.

डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना 1950 में अमेरिकी नौसेना के किए गए 'ऑपरेशन सी-स्प्रे' से मिलती-जुलती है, जिसमें सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में बैक्टीरिया का छिड़काव किया गया था. उस समय यह प्रयोग यह जानने के लिए किया गया था कि अमेरिकी शहर जैविक युद्ध हमलों के लिए कितना तैयार हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि लोग यह सोच रहे हैं कि शायद सरकार ने इस हफ्ते कोहरे के रूप में सूक्ष्म जीवों को देश में फैला दिया है.

एक TikTok यूजर ने कहा, 'इसका स्वाद और गंध बहुत ज्यादा पटाखे फोड़ने के बाद की गंध जैसा है. यह सल्फर की गंध है, और यह मुझे डरा रहा है.'

कैसे बनता है वायु में प्रदुषण

कोहरा, पृथ्वी की सतह के पास छोटी पानी की बूंदों या बर्फ के क्रिस्टल का एक बादल है, जो तब बनता है जब हवा का तापमान ओस बिंदु तक गिर जाता है. जहरीला कोहरा तब बनता है जब हवा में मौजूद प्रदूषक नमी और मौसम की स्थिति के साथ मिलकर खतरनाक मिश्रण बनाते हैं. फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं, गाड़ीयों का धुआं, कैमिकल रिएक्शन, या जैसे ज्वालामुखी गैसें हवा में हानिकारक पदार्थ पेश करते हैं. यह प्रदूषण पानी की बूंदों में मिल जाता है और उनके साथ रिएक्ट करके खतरनाक कण बना सकता है.

जहरीले कोहरे के प्रभाव

  1. श्वसन संबंधी समस्याएं
  2. हृदय संबंधी समस्याएं
  3. आंखों और गले में जलन
  4. कमजोर इम्यूनिटी
  5. तंत्रिका संबंधी प्रभाव