menu-icon
India Daily

रूस को रोकने के लिए यूक्रेन ने किया जवाबी हमला, कुर्स्क को किया तबाह

रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, "यूक्रेनी सेना ने रूस की प्रगति को रोकने के लिए कुर्स्क दिशा में यह जवाबी हमला किया है." हालांकि, मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यूक्रेनी सेना ने कितनी दूरी तय की है या उसकी स्थिति क्या है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
To stop Russia Ukraine retaliated destroyed Kursk

रविवार को रूस ने जानकारी दी कि यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में "जवाबी हमला" शुरू कर दिया है. यह क्षेत्र पश्चिमी सीमा पर स्थित है और पिछले अगस्त में यूक्रेनी बलों ने यहां पर एक अचानक ज़मीन आधारित आक्रमण किया था. रूस का कहना है कि इस समय तक यूक्रेन की प्रगति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

रूस का बयान

रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, "यूक्रेनी सेना ने रूस की प्रगति को रोकने के लिए कुर्स्क दिशा में यह जवाबी हमला किया है." हालांकि, मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यूक्रेनी सेना ने कितनी दूरी तय की है या उसकी स्थिति क्या है.

संघर्ष की ताजातरीन स्थिति

यूक्रेनी अधिकारियों ने इस हमले को लेकर अभी तक अधिक जानकारी प्रदान नहीं की है, और फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस जवाबी हमले में यूक्रेन ने क्या रणनीति अपनाई है. हालांकि, रूस ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना का यह कदम उसकी सेनाओं की स्थिति को चुनौती देने के लिए था.