Kim Jong Un: उत्तर कोरिया का सनकी तनाशाह किम जोंग उन इन दिनों युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ है. ऐसा उसने खुद कहा है. केसीएनए समाचार एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने देश के मुख्य सैन्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि उनके देश के आसपास अस्थिर भू-राजनीतिक स्थितियों का मतलब है कि अब युद्ध के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार रहने का समय है.
किम जोंग उन ने बुधवार को किम जोंग इल यूनिवर्सिटी ऑफ मिलिट्री एंड पॉलिटिक्स में फील्ड मार्गदर्शन दिया, जिसका नाम उनके पिता के नाम पर रखा गया है. उत्तर कोरिया ने किम के नेतृत्व में हाल के वर्षों में तेजी से हथियारों का जखीरा जमा किया है. रूस के साथ सैन्य और राजनीतिक संबंध बनाए हैं.
केसीएनए ने विश्वविद्यालय के अधिकारी और छात्रों ने भी किम जोंग उन का साथ देते हुए कहा कि अगर दुश्मन डीपीआरके के साथ सैन्य टकराव का विकल्प चुनता है, तो डीपीआरके बिना किसी हिचकिचाहट के सीधा हमला करेगा. बता दें कि डीपीआरके डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का संक्षिप्त रूप है, जो उत्तर का आधिकारिक नाम है.
कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने नई हाइपरसोनिक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. इस दौरान किम जोंग उन भी मौजूद था. उत्तर कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर "युद्ध युद्धाभ्यास" करके सैन्य तनाव भड़काने का आरोप लगाया है.