menu-icon
India Daily

Trump On Pahalgam Attack: 'हजारों साल की दुश्मनी...', भारत-पाक पर ट्रंप का ऐतिहासिक बयान, पहलगाम हमले को बताया गंभीर

Pahalgam Terror Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले को 'बुरा' करार दिया और आशा व्यक्त की कि भारत और पाकिस्तान अपने बीच के तनाव को समाप्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में संघर्ष सदियों से जारी है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
 Donald Trump On Kashmir
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की है. उन्होंने इसे 'बहुत बुरा हमला' बताया और कहा कि यह वाकई दुखद है कि इस तरह की घटनाएं अब भी हो रही हैं. ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान इस मुद्दे को किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे.

'मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के करीब हूं' - ट्रंप

बता दें कि ट्रंप ने कहा, ''मैं भारत के भी करीब हूं और पाकिस्तान के भी. जैसा कि आप जानते हैं, कश्मीर में संघर्ष सदियों से चला आ रहा है. कल का हमला बेहद बुरा था, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की जान गई.'' ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है.

वहीं कश्मीर के इतिहास पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, ''कश्मीर में पिछले 1,000 साल से तनाव बना हुआ है, शायद उससे भी ज़्यादा. यह कोई नई बात नहीं है. उस सीमा पर करीब 1,500 वर्षों से संघर्ष चल रहा है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे लोग मिलकर कोई हल निकालेंगे. मैं दोनों देशों के नेताओं को जानता हूं.''

ट्रंप ने की मोदी से फोन पर बात

बताते चले कि पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत कर हमले की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका इस 'जघन्य हमले' के दोषियों को सज़ा दिलाने में भारत के साथ खड़ा है.

भारत की सख्त कूटनीतिक प्रतिक्रिया

इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. इनमें अटारी बॉर्डर का चेक पोस्ट बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना रद्द करना और दोनों देशों के दूतावास कर्मचारियों के वेतन में कटौती करना शामिल है. इसके अलावा भारत ने सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है और नदी का पानी पाकिस्तान को न जाने देने के लिए रणनीति बनाई है.

कश्मीर मुद्दे पर दो युद्ध, अब फिर तनाव

इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान पहले ही कश्मीर को लेकर दो युद्ध लड़ चुके हैं और यह क्षेत्र लगातार तनाव का केंद्र बना हुआ है. पहलगाम में हुआ हमला बीते दो दशकों में सबसे खतरनाक माना जा रहा है.