म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कम से कम 144 लोगों की मौत और 730 लोग घायल हो गए. देश की सैन्य सरकार ने यह जानकारी दी. सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने एपी को बताया, "मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है." हालांकि, यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने अनुमान लगाया कि इस भूकंप में हजारों लोग मारे जा सकते हैं.
भूकंप का केंद्र और असर
भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था और यह दोपहर में आया. इसके बाद 6.4 तीव्रता का एक मजबूत झटका भी महसूस हुआ. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इसने कहर बरपाया, जहां एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई.
म्यांमार-थाईलैंड भूकंप की 10 बड़ी अपडेट्स
- पोप फ्रांसिस ने पीड़ितों के लिए प्रार्थना की. वेटिकन ने एपी को बताया, "पोप को म्यांमार के आपदा की जानकारी दी गई है और वे थाईलैंड सहित कई पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."
- म्यांमार में सबसे प्रभावित इलाकों में खून की भारी मांग है. मांडले में सड़कें टूट गईं और एक पुल व बांध ढहने से राहत कार्यों में मुश्किलें बढ़ीं.
- बैंकॉक सिटी हॉल ने शहर को आपदा क्षेत्र घोषित किया. यहां 1.7 करोड़ लोग रहते हैं.
- म्यांमार ने छह सबसे प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल लागू किया.
- थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेतोंगतार्न शिनावात्रा ने कहा, "बैंकॉक की हर इमारत की जांच होगी."
- भारत, फ्रांस और यूरोपीय संघ ने मदद की पेशकश की.
- रेस्क्यू वर्कर ने रॉयटर्स को बताया कि प्यिनमानर में 60 शव बरामद हुए.
- यूएसजीएस ने भूकंप की गहराई 10 किमी बताई, जो अधिक नुकसान का कारण बनती है.
- रेड क्रॉस ने बिजली लाइनों के टूटने से चुनौतियों की बात कही.
- चीन के युन्नान और सिचुआन में भी झटके महसूस हुए.