Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान प्लेन के अंदर का खौफनाक वीडियो, चंद सेकंड में बदल दिए जज्बात
अजरबैजान का एक विमान बुधवार को अक्टाऊ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. इस घटना में 38 लोगों की जान चली गई. वहीं 32 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ सेकंड के अंदर सबकुछ बदल जाता है.
Azerbaijan Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्टाऊ के पास बुधवार को अजरबैजान का प्लेन क्रैश हो गया. जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई, वहीं 32 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है. हालांकि इस घटना के बाद प्लेन के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ पलों के अंदर मची अफरा-तफरी को काफी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को बनाया है, उसकी जान तो बच गई है लेकिन सर पर गहरी चोट है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन क्रैश होने से पहले अनियंत्रित हो गया था. पीछे से कोई आवाज सुनाई देती है. इस दौरान सारे यात्री डर और घबरा गए थे. जिसके कुछ सेकेंड बाद ही प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हो गया और विमान में सवार 67 लोगों में 38 लोगों की जान चली गई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कोहरे के कारण अजरबैजान से रूस की तरफ जा रहे विमान का कथित तौर पर रुट बदला गया था. इसी दौरान अक्टाऊ शहर के पास विमान का इमरजेंसी लैंडिंग कराते समय प्लेन क्रैश हो गया. जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हालांकि उनकी जान बच गई है. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय की ओर से घटना के बाद बयान जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि विमान पर सवार पांच क्रू मेंबरों की भी जान बच गई है. सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना को लेकर दी गई आधिकारिक सूचना में अभी इसके पीछे का कारण नहीं बताया गया है. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे का कारण पता किया जा रहा है. किसी भी जल्दबाजी में कोई कारण बताना गलत होगा. हालांकि घटना के बाद कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि किसी पक्षी के टकराने से ये दुर्घटना हुई है.
हादसे की जांच में लगे तीन देश के अधिकारी
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 16 रूसी, 6 कजाकिस्तानी, 3 किर्गिजस्तान और 42 अजबैजान नागरिक सवार थे. राष्ट्रपति की ओर से कहा गया कि खराम मौसम के कारण विमान का रास्ता बदला गया था. जिसके कारण विमान को कजाकिस्तान के अक्टाऊ एयरपोर्ट भेजा गया. जहां इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया. मैं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. घटना के बाद अजरबैजान में 26 दिसंबर को शोक दिवस घोषित करने के डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर किए गए. कजाकिस्तान, अजरबैजान और रूसी अधिकारी मिलकर इस हादसे की जांच कर रहे हैं. घटना के वजह का पता चलने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा.