'मुल्क तबाह हो रहा, हमारे पास नहीं है कोई मनमोहन सिंह' , कंगाल पाक का छलका दर्द
Pakistan News: पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने मुल्क की खराब हालत पर कहा कि उनके पास भारत की तरह मनमोहन सिंह जैसा अर्थशास्त्री नहीं मिला नहीं तो आज पाक की हालत दुनिया में कुछ और होती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नीति निर्माता देश की तरक्की को लेकर जागरूक नहीं थे.
Pakistan News: पाकिस्तान की तंगहाली जगजाहिर है. वह दुनियाभर में अपने मित्र देशों से मदद की गुहार लगा रहा है. इसी कड़ी में उसे अपने अरब मित्रों से सहायता भी मिली है. अरब देशों से मिलने वाली सहायता से पाकिस्तान की हालत नहीं बदलेगी इसी आशंका को देखते हुए पाकिस्तान का दर्द फिर से छलका है. पाकिस्तान के शीर्ष अर्थशास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान की तबाही इसलिए हो रही है क्योंकि उसके पास भारत की तरह कोई मनमोहन सिंह नहीं था. पाकिस्तान फेडरल रेवेन्यू बोर्ड के फॉर्मर डॉयरेक्टर शब्बार जैदी ने यह बातें एक इंटरव्यू के दौरान कहीं.
ये लोग हैं पाक की बदहाली के जिम्मेदार
इंटरव्यू में शब्बार जैदी ने कहा कि हमारे पास मनमोहन सिंह की कमी के कारण मुल्क का यह हाल हुआ है. उन्होंने कहा कि पाक को सियासतदारों या फौजी जनरलों ने नहीं तबाह किया.पाक को उन लोगों ने तबाह किया जो पॉलिसी बनाने वाले थे, उनके पास मुल्क की बेहतरी के लिए कई मौके थे. वे लोग अपनी चंद नौकरी के लिए सही बात सामने नहीं रख पाए. मैं मानता हूं कि वे पाक की बदहाली के जिम्मेदार हैं. वे इतने जागरुक नहीं थे जो पाक की भलाई के लिए अच्छा निर्णय ले पाते.
जानें कौन हैं शब्बार जैदी?
सैयद मोहम्माद शब्बार जैदी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने दो साल तक पाक के संघीय बोर्ड के 26वें अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. इससे पहले वे सिंध सरकार में प्रांतीय मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह पाक के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के फेलो मेंबर भी हैं. उन्होंने कई प्रसिद्ध किताबें भी लिखी हैं.