थाईलैंड के स्कूल बस में लगी आग, 25 छात्रों और शिक्षकों के मरने की आशंका

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां एक स्कूली बस में अचानक आग लग जाने से उसमें सवार छात्र-छात्राओं समेत कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. हालांकि अभी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Social Media
India Daily Live

थाईलैंड के एक स्कूली बस में आग लगने की खबर है. आग लग जाने से छात्रों समेत कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक बस में  44 छात्र और शिक्षक सवार थे. समाचार एजेंसी एपी ने  सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि बस में आग लगने से 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. दमकल और बचाव दल मौके पर हैं. 

परिवहन मंत्री सूरिया जुआंगरूंगरूंगकिट ने बताया कि लगभग 16 छात्रों और तीन शिक्षकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. बस मध्य उथाई थानी प्रांत से स्कूली यात्रा के लिए अयुथया जा रही थी, तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर के समय आग लग गई.

25 लोगों के मारे जाने की आशंका

अन्य यात्रियों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, आंतरिक मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि बचे हुए लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस ने तुरंत पुष्टि नहीं की कि कोई यात्री मारा गया है या नहीं.

दमकलकर्मी बचाव में जुटे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूरी बस में आग लग गई और उसमें से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. आग बुझाने और बचाव कार्य के लिए दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. मंत्री चरनवीरकुल ने यह भी कहा कि बस अभी भी इतनी गर्म थी कि बचावकर्मी सुरक्षित रूप से अंदर नहीं जा सके. आग बुझने के कई घंटे बाद भी शव बस के अंदर कथित तौर पर मौजूद थे.

इस बीच, घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने बताया कि आग संभवतः एक टायर के फटने और वाहन के सड़क अवरोधक से टकराने के कारण लगी.