थाईलैंड में पर्यटक उस समय अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सके, जब एक शक्तिशाली भूकंप ने उनके होटल को हिला दिया. भूकंप के झटकों से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भारी नुकसान हुआ. कई लोगों की जान चली गई है. बैंकॉक के एक होटल के पूल लोग मजे से नहा और आरम कर रहे थे. तभी भूकंप आ गया.
पूल में बड़ी लहरें उठने लगीं. इंजॉय कर रहा कपल इससे घबरा गया और किसी तरह वहां से भागा. वीडियो में लोगों की चीखें साफ सुनाई देती है. पूल में मौजूद लोग खतरनाक स्थिति में हैं क्योंकि लहरें लगातार हिंसक होती जा रही हैं. किसी तरह से वहां मौजूद लोग भागते हैं. म्यांमार और थाईलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप की भयावहता तथा इससे हुई तबाही को आपदा के चौंकाने वाले फुटेज सामने आ रहे हैं.
Nightmare moment Bangkok skyscraper pool CHURNS in March 28 earthquake
— RT (@RT_com) March 29, 2025
Hotel guests jump out and rush into building https://t.co/qQiJGMaUvw pic.twitter.com/tOgykIS7Hp
म्यांमार और थाइलैंड में इस भूकंप से भारी तबाही मची है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो सकती है. इसके झटके पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए.