इजरायल में टूरिस्ट वीजा पर आए आतंकी ने 4 लोगों को मारा चाकू, पुलिस ने किया ढेर
इजरायल के इमिग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि जब अब्देल अजीज बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरा था, तो उसे खतरे के रूप में पहचाना गया और उसे सुरक्षा अधिकारियों के पास भेजा गया था. हालांकि, बाद में उसे इजरायल में प्रवेश की अनुमति दे दी गई.
Israel Terrorist Attack: इजरायल के तेल अवीव में एक आतंकवादी ने चाकू से हमला करके चार लोगों को घायल कर दिया. इजरायली पुलिस के अनुसार, हमलावर का नाम अब्देल अजीज कद्दी है, जो मोरक्को का नागरिक है और उसके पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी है. इस हमले के बाद पुलिस ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया. हमलावर के पास से एक आईडी भी बरामद की गई है.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बताया कि जब अब्देल अजीज इजरायल में प्रवेश करने के लिए आया था, तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका था, लेकिन बाद में उसे प्रवेश की अनुमति दे दी गई. अब यह जांच की जा रही है कि उसने प्रवेश के दौरान संदिग्ध व्यवहार दिखाया था, तो फिर उसे क्यों इजरायल में प्रवेश करने दिया गया. अब्देल अजीज 18 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर इजरायल पहुंचा था और यह तीन दिनों के भीतर इजरायल में हुआ दूसरा आतंकी हमला था, जिसमें चाकू से हमला किया गया.
भाग रहे शख्स को अब्देल ने मारा चाकू
हमले के समय, यह घटना तेल अवीव के नाहलात बिन्यामिन इलाके में हुई थी. घायलों में दो युवकों की उम्र 24 और 28 साल थी, जबकि दो अन्य लोग 24 और 59 साल के थे. शिन बेट के अधिकारियों के अनुसार, हमलावर ने पहले तीन लोगों को चाकू मारा और फिर जब लोग भागने लगे, तो उसने भागते हुए एक और व्यक्ति को निशाना बनाया. इस हमले में कुल चार लोग घायल हुए, लेकिन इससे पहले कि वह और किसी को निशाना बनाता, इजरायली पुलिस ने उसे मार गिराया.
सुरक्षा जांच में अब्देल हो गया था पास
गृह मंत्री मोशे अर्बेल ने बताया कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने अब्देल अजीज को खतरा माना था, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान कोई ठोस कारण नहीं मिला, जिसके कारण उसे प्रवेश की अनुमति दी गई. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.