menu-icon
India Daily

इजरायल में आतंकी हमला! कार ने लोगों को मारी टक्कर, कई घायल

इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 4.18 बजे राजमार्ग 65 पर परदेस हन्ना-करकुर चौराहे के पास हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Israel
Courtesy: Social Media

इजरायल में एक बेकाबू कार ने लोगों को टक्कर मारी है.  रिपोर्ट के अनुसार,  दोपहर को इजरायल में एक बस स्टॉप पर एक बेकाबू कार ने पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. इज़रायली पुलिस इस घटना की संभावित आतंकी हमले के तौर पर जांच कर रही है.

इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 4.18 बजे राजमार्ग 65 पर परदेस हन्ना-करकुर चौराहे के पास हुई. दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. स्थानीय मीडिया ने एमडीए के प्रवक्ता जकी हेलर ने बताया कि घायलों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 70 के बीच है.

इजरायली मीडिया की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हमले के दौरान करकुर चौराहे पर दो पुलिस अधिकारियों को भी चाकू मारा गया. हमलावर को पुलिस ने घटनास्थल पर ही गोली मारकर मार गिराया है. जेरूसलम पोस्ट ने इजरायल पुलिस के प्रवक्ता के हवाले से कहा, आतंकवादी ने एक बस स्टेशन पर कई लोगों को कुचल दिया, फिर दूसरों पर चाकू से हमला किया और एक पुलिस वाहन से टकरा गया.

हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इज़रायली मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमलावर इज़रायल के हैदा जिले के माले आयरन शहर का 24 वर्षीय इज़रायली अरब था. उसका कोई पूर्व आपराधिक या सुरक्षा रिकॉर्ड नहीं था. हालांकि, इजरायली पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (KAN) ने कहा कि हमलावर उत्तरी वेस्ट बैंक का 50 वर्षीय फिलिस्तीनी अवैध निवासी था, जैसा कि जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है.