जिन्ना के देश में RAW के नाम की दहशत! गली-कूचे में भी नहीं बच रहे आतंकी, दहशतगर्द पाकिस्तान परेशान  

पाकिस्तान में आतंकवादियों का चुन-चुन कर सफाया हो रहा है. ऐसे में दहशतगर्द पाकिस्तान खुद दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को अब भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का खौफ है.

x

Pakistan: पाकिस्तान ने हाल ही में आरोप लगाया कि उसके देश में हो रही आतंकवादियों की हत्याओं के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी, RAW का हाथ है. इस आरोप का आधार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट है, जिसमें यह दावा किया गया था कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ गुप्त अभियान चलाया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में चिंता जताते हुए कहा कि भारत की खुफिया एजेंसी का अभियान अब पाकिस्तान से बाहर तक फैल चुका है.

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, RAW ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को निशाना बनाकर एक सिलसिलेवार हत्याओं का अभियान चलाया. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान के समर्थन में हैं. रिपोर्ट में यह बताया गया कि दुबई से भारत के खुफिया एजेंट पाकिस्तान में स्थानीय अपराधियों या अफगान नागरिकों से संपर्क करते हैं, जिन्हें टारगेट के बारे में जानकारी दी जाती है.

लाहौर में आतंकवादी की हत्या

इस सिलसिले में सबसे चौंकाने वाली हत्या सरफराज तांबा की थी, जिसे अप्रैल 2023 में लाहौर में मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. तांबा 2011 में भारतीय खुफिया अधिकारी की हत्या में शामिल था. पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. 

पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, तांबा की हत्या एक बड़ी हत्याओं की सीरीज का हिस्सा थी, जो 2021 से शुरू हुई. इसके लिए दुबई में RAW ने एक नेटवर्क तैयार किया था, जिसमें भारतीय एजेंटों ने स्थानीय अपराधियों और अफगान नागरिकों से संपर्क किया. 

भारत ने किया इनकार

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत ने इन हत्याओं के लिए स्थानीय गुर्गों को शूटर के रूप में हायर किया. इन शूटरों को क्षेत्रीय नेटवर्क के जरिए खुफिया जानकारी दी जाती थी. हालांकि, भारत ने हमेशा इन आरोपों को नकारा किया है और किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल होने से इंकार किया है.

यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवादियों की हत्या का आरोप लगाया हो. पहले भी ब्रिटिश मीडिया आउटलेट 'द गार्जियन' ने ऐसी रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान में कम से कम 20 आतंकवादियों की हत्या का आदेश दिया था. 

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में की शिकायत

इसके अलावा, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भी शिकायत दर्ज की थी, जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "आज का भारत घर में घुसकर मार रहा है." इन सब घटनाओं के बाद पाकिस्तान की चिंता इस बात को लेकर और बढ़ गई है कि भारत की खुफिया एजेंसी का नेटवर्क पाकिस्तान में तेजी से फैल रहा है.