पाकिस्तान में बंदूकधारियों का आतंक, चीनी परियोजना पर काम कर रहे 20 मजदूरों को गोलियों से भूना

पाकिस्तान के डुकी जिले के पास एक कोयला खदान में काम कर रहे 20 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आतंकियों ने चीन पोषित परियोजनाओं को निशाना बनाया हैं.

x
Sailesh

Pakistan: पाकिस्तान के डुकी जिले के पास एक कोयला खदान में बंदूकधारियों ने जमकर गोलीबारी की. इस घटना में 20 खनिकों की मौत हो गई, वहीं 7 मजदूर घायल हो गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाली है. जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे.

चीन पोषित परियोजनाओं को बनाया निशाना

पाकिस्तानी रिपोर्ट की मानें तो अधिकांश हमलावर बलूचिस्तान के पश्तून भाषी क्षेत्रों से थे. इस पूरे घटना में तीन मृतक और चार घायल मजदूर अफगान थे. इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. इस हमले से एक हफ्ता पहले आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बलूच आतंकवादियों ने चीनी नागरिकों या पाकिस्तान में चीन द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं को निशाना बनाया हो। 

पाकिस्तान सरकार से नाखुश बलूचिस्तानी

बलूचिस्तान के लोगों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है. उनका मानना है कि पाकिस्तान सरकार की मदद से चीन बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहा है. साथ ही उनका यह भी मानना है कि उनके किसी भी परियोजना का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं दिया जा रहा है. इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार चीन से जुड़ी सभी परियोजनाओं में सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा सख्त हो गई है. जिसके कारण वहां के आम लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है.