Israel Hezbollah Conflict: इजरायली राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में एक आतंकी हमले की खबर सामने आई है. इजरायली पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण तेल अवीव के जाफ़ा में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले की सूचना दी है. आतंकियों के हाथ में बंदूक थी. उनकी अंधाधुंध फायरिंग में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इज़रायल ने कहा कि दोनों बंदूकधारी मारे गए हैं.
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, गोलीबारी की घटना लाइट रेल ट्रेन स्टेशन के बगल में जेरूसलम स्ट्रीट पर हुई है. इजरायल की एमडीए एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि उसे शाम 7.01 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9.31 बजे) गोलीबारी में लोगों के घायल होने की सूचना मिली.
Initial reports of a shooting with several casualties in the Tel Aviv suburb of Jaffa.
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) October 1, 2024
रॉयटर्स ने एमडीए के हवाले से बताया कि चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार की चोटों से पीड़ित अनेक घायल लोगों को मौके पर ही चिकित्सा उपचार प्रदान किया, जिनमें कुछ लोग बेहोश भी थे. वीडियो में दो आतंकवादियों को राइफलों से लैस होकर रेल से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है, फिर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. नागरिक खुद को बचाने के लिए जमीन पर लेटे हुए दिखाई दिए.
पुलिस का कहना है कि जाफा में हुई गोलीबारी एक संदिग्ध आतंकी हमला है. चिकित्सकों का कहना है कि इस हमले में कई लोग हताहत हुए हैं. मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि वह जाफा में गोलीबारी में शामिल कई लोगों का इलाज कर रही है, जिनमें कुछ बेहोश भी हैं. पुलिस ने बताया कि आज शाम जाफा में हुए आतंकवादी हमले में चार नागरिकों की हत्या कर दी गई. अन्य सात लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले दो आतंकवादियों को मार दिया गया है.