दिखने लगा ईरानी धमकी का असर! सेना ने कब्जाया इजरायली बिलेनियर का जहाज लेकिन टेंशन में भारत

Iran Israel Row: ईरान और इजरायल तनाव के बीच ईरानी नौसेना ने एक जहाज पर कब्जा कर लिया है. यह जहाज इजरायली बिलेनियर से जुड़ा बताया जा रहा है.

India Daily Live

Iran Israel Row: ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार संयुक्त अरब अमीरात से भारत आ रहे जहाज पर ईरानी नौसेना ने कब्जा कर लिया है. ईरान की तसनीम समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी नौसेना के कमांडोज ने भारत आ रहे इस जहाज पर कब्जा कर लिया. इस पूरी घटना को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में अंजाम दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ईरानी नेवी कमांडोज ने किस तरह जहाज पर अपना कब्जा कर लिया. जहाज पर पुर्तगाल का ध्वज लगा था जो लंदन की कंपनी जोडिआक मेरिटाइम से जुड़ा है. जोडियाक समूह इजरायली बिलेनियर इयाल ओफेर का है. ईरान के इस जहाज पर भारत की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि जहाज का चालक दल भारतीय है और इनकी संख्या 17 के आस-पास बताई जा रही है.

 

इजरायल ने कहा- ' हम चुप नहीं बैठेंगे'

जोडियाक समूह ने पूरे मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. एमएससी शिप को आखिरी बार दुबई के तट पर देखा गया था. ब्रिटिश मिलिट्री संगठन ने इस हमले की पुष्टि पहले ही कर दी थी. घटना के बाद इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हम किसी भी तरह के हमलों पर चुप नहीं रहेंगे. हमलों का जवाब दिया जाएगा. भारत सहित दुनिया के कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में इजरायल और ईरान न जाने की सलाह दी गई है.

अमेरिका ने तैनात किए युद्धपोत 

रिपोर्ट के अनुसार, यह जहाज ईरान के अर्द्धसैनिक बलों यानी रिवॉल्यूशनरी गॉर्डस के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. यह पहले भी कई तरह के हमलों को अंजाम दे चुकी है. ईरान की नौसेना ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है जब तेहरान और तेल अवीव में युद्ध जैसे हालात बने हैं. ईरानी हमले की आशंका में अमेरिका ने भी इजरायल के समर्थन में अपने युद्धपोतों को इलाके में तैनात कर दिया है. अमेरिका ने ईरान को चेताया है कि यदि वह इजरायल पर हमला करता है तो उसे भी निशाना बनाया जाएगा.

इजरायल ने बनाया था दूतावास को निशाना 

ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, सेना के कमांडो ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में एक कार्गो शिप पर कब्जा कर लिया है. यह जहाज मुंबई के बंदरगाह पर आ रहा था. एक अप्रैल को सीरिया की राजधामी दमिश्क में इजरायल ने ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हमला किया था. इस हमले में दूतावास की इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. हमले में ईरान के टॉप कमांडर सहित 12 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले से गुस्साए ईरान ने इजरायल पर हमला करने की कसम खाई थी. 


 

ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहा इस्लाम, मुसलमानों ने बनाई 85 शरिया अदालतें, अब ये संगठन जता रहे चिंता

IPO GMP: इन 5 धांसू कंपनियों के IPO आज हो रहे क्लोज, दांव लगाने पर बन सकते हैं करोड़पति!

सरकारी नौकरी का है सपना? भारतीय रेलवे ने निकाली 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन फीस और तारीख

PAK Vs SA के LIVE मैच में महिला ने स्टेडियम में दिया बच्चे को जन्म, BF ने GF को रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज; PHOTO

2024 Makeup Trends: इस साल इन मेकअप लुक्स का रहा बोलबाला, हर किसी ने किया खूब पसंद, देखें Photos

सर्दियों की पार्टी में दिखे सबसे हटके, बस ये 5 Winter Dresses पहन खुद को करें स्टाइल

नई नवेली दुल्हन के वॉडरोब में जरूर होने चाहिए ये सूट, लगेंगी हसीन और ग्रेसफुल!

सर्दियों में पाना चाहते हैं डिफरेंट और क्लासी लुक, तो इन स्कर्ट को वॉर्डरोब में शामिल

सर्दियों में इम्यून सिस्टम को बनाएं सुपर स्ट्रॉन्ग, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार

खुशखबरी! एयरपोर्ट पर खुलेगा 'उड़ान यात्री कैफे, सस्ते दामों में मिलेगा खाना

सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या? एक्सपर्ट से जानें छुटकारा पाने के टिप्स

दिल्ली की जहरीली हवा से अस्थमा मरीजों को खतरा, फिट रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स