गाजा में बढ़ा तनाव: ट्रंप के अल्टीमेटम की डेडलाइन खत्म, अब क्या होगा?

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में हमास को एक कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हमास शनिवार दोपहर 12 बजे तक बंधकों को मुक्त नहीं करता है, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. इसके साथ ही इजराइल के साथ संघर्षविराम समझौता भी समाप्त कर दिया जाएगा। आज ट्रंप के अल्टीमेटम की समयसीमा है.

Social Media

Middle East conflict: गाजा में आज दोपहर 12 बजे के बाद हालात किस दिशा में जाएंगे, यह कहना मुश्किल है. इसकी वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह अल्टीमेटम, जिसकी डेडलाइन आज खत्म हो रही है. हाल ही में ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर हमास शनिवार दोपहर 12 बजे तक बंधकों को रिहा नहीं करता, तो इसका अंजाम बहुत गंभीर होगा. इसके अलावा, इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता भी समाप्त कर दिया जाएगा.

ट्रंप की कड़ी चेतावनी

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान सीधे तौर पर हमास को चेतावनी है. उन्होंने यह साफ कर दिया कि अगर बंधकों की रिहाई तय समयसीमा में नहीं होती, तो हालात और बिगड़ सकते हैं. दरअसल, हमास ने अब तक 73 बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया है. उसने इजराइल पर संघर्षविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

वहीं इजराइली सेना के अनुसार, 251 बंधकों में से 73 अब भी गाजा में हैं, जिनमें से कम से कम 35 के शव शामिल हैं. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने अचानक इजराइल पर हमला कर 251 नागरिकों को अगवा कर लिया था. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है.

हमास ने इजराइल पर लगाए आरोप

बता दें कि हमास की सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि इजराइल संघर्षविराम समझौते का पालन नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इजराइल अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करता, तब तक हमास किसी भी बंधक को रिहा नहीं करेगा. 19 जनवरी को लागू हुए युद्धविराम समझौते के तहत हमास अब तक 21 इजराइली बंधकों को रिहा कर चुका है, जिनमें पांच थाई नागरिक भी शामिल हैं. इस समझौते के तहत दोनों पक्षों ने कैदियों और बंधकों की अदला-बदली करने पर सहमति जताई थी.

गाजा में बिगड़ते हालात

बताते चले कि पिछले तीन हफ्तों से हर शनिवार को कैदियों और बंधकों की रिहाई हो रही थी, लेकिन इस बार प्रक्रिया रुक गई. इससे नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और तेल अवीव में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस बीच, ट्रंप ने सोमवार को बयान देते हुए हमास को 15 फरवरी दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था.

हालांकि, गाजा में अब तक इजराइली हमलों में 47,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.10 लाख से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. संघर्षविराम समझौते से उम्मीद थी कि 15 महीने से जारी यह युद्ध समाप्त हो जाएगा, लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.