menu-icon
India Daily

Telangana student shot dead in US: नहीं थम रहे पिता के आंसू...अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर की हत्या

Telangana student shot dead in US: हैदराबाद के 27 साल के छात्र की विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें की मृतक गम्पा प्रवीण कुमार तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के केशमपेट मंडल का रहने वाला था. वह विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में डेटा साइंस में MS सेकेंड ईयर का छात्र था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Telangana student shot dead in US
Courtesy: Social Media

Telangana student shot dead in US: अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैदराबाद के 27 साल के छात्र की विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खबरों की माने तो स्थानीय स्टोर में डकैती की गई, जहां वह पार्ट टाइम काम किया करता था. बता दें की मृतक गम्पा प्रवीण कुमार तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के केशमपेट मंडल का रहने वाला था. वह विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में डेटा साइंस में MS सेकेंड ईयर का छात्र था.

कुमार हैदराबाद में बीटेक पूरा करने के बाद अगस्त 2023 में अमेरिका गया था. वह दिसंबर 2024 में भारत आया और 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के लिए रवाना हुआ. कुमार के पिता राघवुलु ने मीडिया को बताया, 'वह चार महीने में अपना कोर्स पूरा करने वाला था और नियमित नौकरी करने और घर बसाने वाला था.' 

तेलंगाना के छात्र के पिता का बयान

मीडिया का साथ बातचीत करते हुए कुमार के पिता राघवुलु ने कहा, 'हमने सुबह अपने बेटे को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. जब हमने दोबारा फोन किया, तो किसी और ने फोन उठाया और उसकी जन्मतिथि पूछी. शुरू में हमें लगा कि यह कोई धोखाधड़ी वाली कॉल है. बाद में, हमें उसके दोस्तों से पता चला कि उन्हें भी घटनास्थल पर आने के लिए कॉल आए थे. पुलिस ने हमें बताया कि प्रवीण को हमलावरों ने बंदूक से गोली मारी थी. पहले उन्होंने कहा कि यह एक निजी बंदूक थी, फिर स्टोर की बंदूक थी और यहां तक ​​कि उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना समुद्र तट के पास हुई थी. बाद में, उन्होंने हमें एक  FIR भेजी जिसमें बताया गया कि घटना एक स्टोर में हुई थी. '

दूतावास ने जताया दुख

कुमार की मां रमा देवी इस समय सदमे में हैं और उनका धैर्य जवाब नहीं दे रहा है. इस बीच, शिकागो में भारतीय दूतावास ने कुमार की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. दूतावास ने कहा, 'हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए उनके परिवार और विश्वविद्यालय के संपर्क में हैं. इस कठिन समय में हमारी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.'