menu-icon
India Daily

15 साल के छात्र के साथ सेक्स करने वाली टीचर फूट-फूटकर रोई, बोली- 'मैं खूबसूरत दिखती हूं इसलिए मुझे...', वीडियो वायरल

यह मामला अमेरिका में शिक्षक-छात्र संबंधों पर बहस को फिर से गरमा रहा है. क्रिस्टीना के दावे ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां कुछ लोग उनके पक्ष में हैं, तो कुछ इसे गंभीर अपराध मान रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
christina formella

इलिनोइस की एक 30 वर्षीय विवाहित शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर 15 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है. क्रिस्टीना ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि उन्हें उनकी "अधिक खूबसूरती" की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. यह मामला तब सामने आया जब 2023 में छात्र की मां ने अपने बेटे के फोन में कुछ संदेश देखे, जिसके बाद कोर्ट में केस दर्ज हुआ.

शिक्षिका का पक्ष

क्रिस्टीना का कहना है कि यह पूरा मामला गलतफहमी का नतीजा है. उन्होंने कोर्ट में दावा किया, "लड़के ने चुपके से मेरा फोन लिया, पिन डाला और खुद को मैसेज भेजे." उनके मुताबिक, ये संदेश छात्र ने अपनी मां को दिखाने के लिए बनाए, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ. क्रिस्टीना ने कहा कि उनकी शक्ल-सूरत और आकर्षण की वजह से लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह एक समर्पित शिक्षिका हैं और कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं करेंगी.

कोर्ट में सुनवाई और सबूत
मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद जांच शुरू हुई. अभियोजन पक्ष का कहना है कि छात्र के फोन में मिले संदेशों से दोनों के बीच अनुचित संबंधों के संकेत मिलते हैं. हालांकि, क्रिस्टीना के वकील ने दलील दी कि संदेशों की सत्यता पर सवाल उठते हैं, क्योंकि फोन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता था. कोर्ट दस्तावेजों के अनुसार, यह घटना 2023 में सामने आई, जब छात्र की मां ने पुलिस को शिकायत दी.

विवाद और समाज की प्रतिक्रिया
यह मामला अमेरिका में शिक्षक-छात्र संबंधों पर बहस को फिर से गरमा रहा है. क्रिस्टीना के दावे ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां कुछ लोग उनके पक्ष में हैं, तो कुछ इसे गंभीर अपराध मान रहे हैं.