menu-icon
India Daily

'अगर युद्द चाहिए तो हम तैयार...', अमेरिका के टैरिफ ऐलान पर ड्रैगन का पलटवार

Trump Tariff Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कनाडा और मैक्सिकों पर 25 प्रतिशत के टैरिफ के साथ चीनी वस्तुओं पर शुल्क दोगुना करके 20 प्रतिशत करने का ऐलान किया था. जिसके बाद दुनिया के बड़े देशों के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो चुका है. अमेरिका के इस ऐलान के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई की घोषणा की है. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अमेरिका फेंटेनाइल के बहाने टैरिफ बनाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस संकट के लिए अमेरिका खुद जिम्मेदार है. इसके बाद भी हमने मानवता के नाते इस मुद्दे से निपटने के लिए अमेरिका की मदद की. इसके बाद भी हमारी कोशिशों की तारीफ करने के बजाए सारा दोष चीन पर मढ़ा जा रहा है और टैरिफ का दबाव डालकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. हमारे मदद करने पर अमेरिका इस तरीके से सजा दे रहा है. लेकिन हम उनको बता दें कि हम पर धौंस जमाने से काम नहीं होगा. चीन हर एक पर नजर रखें हुए और गलत-सही का आकलन कर रहा है. आज ट्रंप ने कांग्रेस संबोधन को संबोधित करते हुए भी टैरिफ समेत कई मुद्दों पर बात की है.