महिलाओं पर तालिबान सरकार की बढ़ी सख्ती, घरों की खिड़कियां खोलने पर मिलेगी खतरनाक सजा!

तालिबान सरकार दिन प्रतिदिन महिलाओं को लेकर सख्त होती जा रही है. अब एक नए फैसले में नगरपालिका अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि आवासीय इमारतों में खिड़कियों का निर्माण रोका जाए, जिससे की महिलाएं नजर आती हों. अफगानिस्तान में पहले से ही महिलओं को नौकरी करने पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने समेत अन्य कई आम चीजों पर मनाही है.

Social Media

Taliban Bans windows in Afghanistan: तालिबान सरकार के राज में अफगानिस्तान की महिलाओं पर प्रतिबंध बढ़ते ही जा रहे हैं. तालिबानी सरकार ने अब अफगान के उन सभी घरों की खिड़कियां बद करा दी है जहां से महिलाएं नजर आ सकती हैं. वहां की सरकार ने एक फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब आवासीय इमारतों में खिड़कियों का निर्माण नहीं हो सकता है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि मौजूदा खिड़कियों को भी बंद कर दिया जाना चाहिए.

सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने तालिबान के इस फैसले पर तर्क देते हुए कहा कि  महिलाओं को रसोई में, आंगन में या पानी भरते हुए देखना अश्लील हरकतों को जन्म दे सकता है. जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.

नगरपालिका को मिला आदेश

अब अफगानिस्तान के उन सभी आवासीय इमारतों की खिड़कियां नहीं खुलेंगी, जिनसे कुछ भी बाहर का नजर आए. इसके लिए नगरपालिका अधिकारियों को निर्माण स्थलों की निगरानी करने के लिए कहा गया. अपने आदेश में तालिबान सरकार ने फरमान जारी करते हुए कहा कि निर्दिष्ट क्षेत्रों में निर्माण स्थलों की निगरानी करने की जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई है. इसके साथ ही उन अधिकारियों को आवासीय क्षेत्रों में भी प्रासंगिक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, जहां काम करती महिलाएं घरों में मौजूद खिड़कियों से नजर आ सकती हैं. ऐसे मामलों में वे मालिकों को दीवार बनाने या किसी अन्य तरीके से दृश्य को बाधित करने के लिए कहेंगे.

महिलाओं के लिए बदले कई नियम

अगस्त 2021 में तालिबान ने अफ़गानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया. तब से इसने महिलाओं के प्रति सरकार की सभी प्रगतिशील नीतियों को बदल दिया है. अब तालिबान के इस फैसले ने संयुक्त राष्ट्र को उसके द्वारा स्थापित लैंगिक रंगभेद की निंदा करने के लिए प्रेरित किया है. अफ़गानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं को लेकर कई नियम बदले हैं. जिसके मुताबिक लड़कियों और महिलाओं के लिए प्राथमिक शिक्षा के बाद की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सार्वजनिक स्थानों पर जाने की मनाही

महिलाओं को नौकरी करने और पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने की भी अनुमति नहीं है. सार्वजनिक रूप से महिलाओं की उपस्थिति को मिटाने के लिए तालिबान ने तालिबान सरकार के इस्लामी कानून का प्रयोग किया है. जिसके तहत महिलाओं को सार्वजनिक रूप से गाने या कविता पाठ करने से रोकने के लिए भी एक कानून पेश किया गया है. यह नियम उन्हें घर के बाहर अपनी आवाज और शरीर को ढकने के लिए भी प्रोत्साहित करता है.