menu-icon
India Daily

समंदर में चीन दिखा रहा था दादागीरी, तभी भड़क गया ताइवान और दे दी चेतावनी

China Taiwan Tension: शनिवार को चीनी कोस्टगार्ड के जहाज ताइवान के प्रतिबंधित समुद्री जल क्षेत्र में प्रवेश कर गए. वे लगभग वहां एक घंटे तक रुके रहे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chinese Coast Guard boat

China Taiwan Tension:  शनिवार को ताइवान के समुद्री जल क्षेत्र में चीनी कोस्ट गार्ड शिप के प्रवेश करने पर ताइवान ने चीन को तीखी चेतावनी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के समुद्री जल क्षेत्र में चीनी जहाज के प्रवेश करने के बाद ताइवान कोस्टगार्ड ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप हमारे देश के प्रतिबंधित जल क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं आपसे आग्रह है कि तुरंत इस जगह से वापस चले जाएं. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार, चीनी कोस्टगार्ड शिप के ताइवान के प्रतिबंधित समुद्री क्षेत्र में घुसने पर ताइवान स्ट्रेट में फिर से तनाव की स्थिति बढ़ गई है. ताइवान के तटरक्षक दल ने बताया कि शनिवार सुबह क्षेत्र में तनाव तब और बढ़ गया जब चीनी कोस्टगार्ड के चार शिप हमारे जल क्षेत्र किनमेन आईलैंड प्रवेश कर गए. हमने उन्हें वापस भेजने के लिए चेतावनी दी और चीनी समकक्षों से वार्ता की. ताइवान ने बताया कि चीनी जहाज लगभग एक घंटे तक प्रतिबंधित जल क्षेत्र में रुके रहे. 

ताइवान कोस्ट गार्ड ने अपने बयान में कहा कि इस तरह के अव्यवहारिक कदम समुद्री मार्ग और उसकी सुरक्षा के लिए गंभीर संकट पैदा करते हैं. किसी भी तरह की नौसैनिक घटनाओं से बचने के लिए हम इस तरह के कदमों का उपयोग करने से बचने की सलाह देते हैं. चीन ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

ताइवान कोस्ट गार्ड से बचने के प्रयास में दो चीनी नागरिकों की पिछले महीने नाव के पलट जाने से मौत हो गई थी.  इसके बाद चीन ने किनमेन आईलैंड के आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग शुरू की है.  पिछले दिनों किनमेन आईलैंड में चीनी मछली पकड़ने वाली वोट के पलट जाने के बाद ताइवान ने चीन के आग्रह पर कोस्टगार्ड का एक दल भेजा था ताकि उनकी खोज की जा सके. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भी ताइवान सरकार ने सहयोग के मुद्दे पर जोर दिया था.