menu-icon
India Daily

Taiwan Earthquake: 7 की मौत, 700 से ज्यादा घायल, 25 साल बाद ताइवान ने देखी ऐसी तबाही

Taiwan Earthquake: बुधवार को ताइवान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Taiwan earthquake

Taiwan Earthquake: बुधवार ताइवान के लिए तबाही भरा रहा. देश में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके जापान और फिलीपींस तक महसूस किए गए. भूकंप आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं. मरने वालों का आंकड़े बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

भूंकप के बाद जापान के योनागुनी द्वीप में सुनामी भी आ गई. यह पिछले 25 वर्षों में ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है, इसके पहले 1999 में 7.6 तीव्रता का भूंकप आया था, जिसमें 2,500 से अधिक लोग मारे गए थे और 1,300 से अधिक अन्य घायल हुए थे. 

रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान सरकार ने कहा कि भूकंप के केंद्र हुलिएन काउंटी में चार लोगों की मौत की सूचना मिली है. सरकार ने यह भी कहा कि भीषण भूकंप के चलते  ताइवान में कम से कम 26 इमारतें ढह गईं, जिनमें से आधी से अधिक इमारतें काउंटी में स्थित हैं. इस बीच ढही इमारतों के मलबे में फंसे करीब 20 लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.

चीन-जापान मदद को तैयार

भूकंप के बाद ताइवान में आई तबाही को देखते हुए चीन और जापान मदद करने के लिए तैयार हैं. चीन ने बयान जारी करते हुए कहा कि भूकंप से हुए नुकसान से हम चिंतित हैं और हर संभव मदद करने को तैयार हैं. भूकंप के बाद ताइवान, जापान और फिलीपींस ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था. जापान के मौसम विभाग ने समुद्र में 3 मीटर यानी करीब 10 फीट तक की लहरें उठने का अनुमान जताया था. 

इस बीच, पूरे ताइवान में ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं हैं. एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध से पहले बनाया गया एक परिवर्तित स्कूल, की दीवारों और छतों को भी नुकसान हुआ है. भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ. 

सुनामी का खतरा

भूकंप सुबह 7.58 बजे हुलिएन से लगभग 18 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और लगभग 35 किमी गहराई पर आया. जापान के अधिकारियों ने कहा कि ताइवान में भूकंप आने के लगभग 15 मिनट बाद योनागुनी द्वीप पर 1 फुट की सुनामी लहर का पता चला. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने ओकिनावा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और देश के दक्षिण-पश्चिमी तट पर 3 मीटर तक की सुनामी की लहरें पहुंचने की आशंका जताई है.