Taiwan Earthquake: बुधवार ताइवान के लिए तबाही भरा रहा. देश में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके जापान और फिलीपींस तक महसूस किए गए. भूकंप आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं. मरने वालों का आंकड़े बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
भूंकप के बाद जापान के योनागुनी द्वीप में सुनामी भी आ गई. यह पिछले 25 वर्षों में ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है, इसके पहले 1999 में 7.6 तीव्रता का भूंकप आया था, जिसमें 2,500 से अधिक लोग मारे गए थे और 1,300 से अधिक अन्य घायल हुए थे.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान सरकार ने कहा कि भूकंप के केंद्र हुलिएन काउंटी में चार लोगों की मौत की सूचना मिली है. सरकार ने यह भी कहा कि भीषण भूकंप के चलते ताइवान में कम से कम 26 इमारतें ढह गईं, जिनमें से आधी से अधिक इमारतें काउंटी में स्थित हैं. इस बीच ढही इमारतों के मलबे में फंसे करीब 20 लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.
BREAKING NEWS from #Taiwan
— RanaJi🏹 (@RanaTells) April 3, 2024
It's shocking incident, happened in Taiwan ! See the Skyscraper condition!#Japan #earthquake #Tsunami pic.twitter.com/6CLwVdUbvX
भूकंप के बाद ताइवान में आई तबाही को देखते हुए चीन और जापान मदद करने के लिए तैयार हैं. चीन ने बयान जारी करते हुए कहा कि भूकंप से हुए नुकसान से हम चिंतित हैं और हर संभव मदद करने को तैयार हैं. भूकंप के बाद ताइवान, जापान और फिलीपींस ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था. जापान के मौसम विभाग ने समुद्र में 3 मीटर यानी करीब 10 फीट तक की लहरें उठने का अनुमान जताया था.
इस बीच, पूरे ताइवान में ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं हैं. एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध से पहले बनाया गया एक परिवर्तित स्कूल, की दीवारों और छतों को भी नुकसान हुआ है. भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ.
Earthquake of 7.5 magnitude has hit #Taiwan as well as #Japan, people are trying to evacuate, situation looks really grim as #Tsunami threats are also coming true,
— Nabeel Shah (@nabeel_AMU) April 3, 2024
one more reminder of how temporary everything is,
Please pray for the people😔 pic.twitter.com/Fgi7rJHsjh
भूकंप सुबह 7.58 बजे हुलिएन से लगभग 18 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और लगभग 35 किमी गहराई पर आया. जापान के अधिकारियों ने कहा कि ताइवान में भूकंप आने के लगभग 15 मिनट बाद योनागुनी द्वीप पर 1 फुट की सुनामी लहर का पता चला. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने ओकिनावा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और देश के दक्षिण-पश्चिमी तट पर 3 मीटर तक की सुनामी की लहरें पहुंचने की आशंका जताई है.