Syria Civil War: सीरिया में इस्लामी विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. इस दौरान विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के लड़ाके अब सीरिया की राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं. इस बीच सीरियाई सेना के हाथों बड़ी सफलता लगी है. सीरियाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सीरियाई सशस्त्र बलों ने रूसी लड़ाकू विमानों की मदद से होम्स प्रांत के उत्तरी हिस्से में आतंकवादी इकाइयों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. इस अभियान में सीरियाई सेना को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिससे आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले शुक्रवार (6 दिसंबर) को, रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि सीरियाई बलों ने पिछले 24 घंटों में लगभग 200 आतंकवादियों को मार गिराया. इसके साथ ही, सीरियाई सेना ने 15 बख्तरबंद वाहन, दो मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS), 15 ड्रोन और दो कमांड पोस्ट भी नष्ट किए. बता दें कि, यह कार्रवाई सीरियाई सेना की आतंकवाद के खिलाफ जारी कार्रवाई का हिस्सा थी.
🇸🇾 SYRIAN ARMY DESTROYS TERRORIST UNITS IN HOMS PROVINCE – DEFENSE MINISTRY
— Sputnik (@SputnikInt) December 6, 2024
The Syrian Armed Forces, supported by Russian combat aircraft, successfully destroyed terrorist units in northern Homs province, the Syrian Defense Ministry said in a statement.
Earlier on Friday, the… pic.twitter.com/vhkCCgdMUR
सैन्य कार्रवाई का क्या है मकसद?
सीरियाई सेना का यह सैन्य अभियान आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में आतंकवाद को खत्म करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन ने आतंकी समूहों को अपनी शक्ति और प्रभाव क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है.
रूसी मदद से सीरियाई सेना को मिली मजबूती
रूसी विमानों की मदद से सीरियाई सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी ताकत और रणनीतिक रूप से प्रभावी कार्रवाई को और ज्सयादा मजबूत किया है. इस दौरान रूस का सैन्य सहयोग सीरियाई सेना के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो रहा है, जो आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को प्रभावी ढंग से चला रही है.
लड़ाई में अब तक 800 से ज़्यादा लोगों की मौत
विद्रोहियों का मौजूदा हमला नौ दिन पहले शुरू हुआ था और इसे गृह युद्ध के बाद उनकी सबसे तेज़ बढ़त में से एक माना जा रहा है. ब्रिटेन स्थित मॉनिटरिंग समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि अब तक इस हमले के दौरान पूरे देश में 111 नागरिकों समेत 820 लोग मारे जा चुके हैं.