Syria: बशर अल-असद सरकार को सत्ता से हटाने के बाद विद्रोही संगठन HTS उनसे जुड़ी सभी चीजों को जड़ से नष्ट करने में जुटी है. साथ ही देश में अपना कब्जा जमाना भी शुरू कर दिया है. वहीं इजरायल भी इस मौके का पूरा लाभ उठा रही है. हाल में एक वीडियो सामने आया था जिसमें विद्रोही लड़ाके सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति और बशर अल-असद के पिता हाफ़िज़ अल-असद की कब्र को नष्ट करते हुए नजर आ रहे थे.
सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें सीरियाई विद्रोही पूर्व असद समर्थकों से हथियार जब्त कर रहे हैं. वहां से एकत्रित हथियारों को नष्ट करने के लिए IDF को सौंप रहे हैं. इसके साथ ही ये विद्रोही दमिश्क में सार्वजनिक इमारतों के बाहर मोर्चा संभाला और अपने नए अधिकार का प्रदर्शन करते हुए यातायात को नियंत्रित किया.
सीरिया में चल रहे इस विरोध की हवा में इजरायल को फायदा होता नजर आ रहा है. इजरायल ने सीरिया के सैन्य संपत्तियों पर शनिवार को हमला करते हुए पहाड़ की चोटी सहित कई स्थानों पर कब्ज़ा कर लिया था. IDF ने बताया था कि इज़राइल की वायु सेना और नौसेना ने शनिवार रात से 350 से अधिक हमले किए हैं. जिसमें दमिश्क से लेकर लताकिया तक अशद सरकार के हथियारों का लगभग 70-80% हिस्सा नष्ट कर दिया गया है.
WILD FOOTAGE 🚨🚨
— Open Source Intel (@Osint613) December 16, 2024
Syrian rebels are seizing weapons from former Assad supporters and handing them over to the IDF for controlled destruction. @EasternVoices pic.twitter.com/iO96P1rclb
आईडीएफ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इनमें लड़ाकू विमान, रडार, वायु रक्षा स्थल, नौसेना के जहाज के साथ ही हथियारों के भंडार शामिल थे. इज़राइल के रक्षा मंत्री कैट्ज़ ने कहा था कि नौसेना ने कल रात सीरियाई बेड़े को बड़ी सफलता के साथ नष्ट करने के लिए ऑपरेशन चलाया. आईडीएफ ने सीरिया में इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से पूर्व की ओर जमीनी बलों को भी एक विसैन्यीकृत बफर ज़ोन में स्थानांतरित कर दिया है. अब यह स्वीकार करता है कि यह उससे थोड़ा आगे है.कैट्ज़ ने कहा कि उन्होंने सेना से कहा है कि वे दक्षिणी सीरिया में हथियारों और आतंकवादी खतरों से मुक्त एक बंजर रक्षा क्षेत्र स्थापित करें.